Mon. Dec 23rd, 2024

विधायक ने फिर उड़ाई गई आचार संहिता की धज्जियां, 3 दिन पहले लिखा गया है कोखराज थाने में मुकदमा, चायल विधायक संजय गुप्ता ने आचार संहिता और कोविड-19 का फिर किया उल्लंघन,सैकड़ों लोगों को एकत्र कर किया चरवा मे मीटिंग, लगे जय श्रीराम के नारे

कौशांबी ।

👉 आखिर कब रुकेगी चायल विधायक की मनमानी, आचार संहिता का किया जा रहा है लगातार उल्लंघन ।

👉 चायल विधायक द्वारा दिखाया जा रहा है निर्वाचन आयोग को ठेंगा, क्या फिर होगी कार्रवाई बड़ा सवाल ।

कौशांबी जनपद के चायल भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने आज फिर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई है और कोविड-19 का उल्लंघन किया है । चरवा चौराहे के पास एक बड़ा सा प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी की जिसमें जिंदाबाद के नारे लगे ,जय श्रीराम के नारे लगे और तमाम निर्वाचन आयोग की आचार संगीता की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया है ।

बता दें कि अभी हाल ही में 2 दिन पहले चायल विधायक संजय गुप्ता पर आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में थाना कोखराज में धारा 171 बी, 171 सी आईपीसी ,188 ,269, 270 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है । फिर भी आज आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए इन्होनें कार्यक्रम किए जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । अब देखना है कि जिला प्रशासन क्या पुनः संजय गुप्ता पर कार्रवाई करता है यह जांच का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें