Fri. Apr 26th, 2024

कौशांबी में नही रुक रहा है अवैध तरीके से बालू खनन, रात में पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से चल रहा है खेल, थाना प्रभारी और खनन अधिकारी का शेयर तो नही, दबी जुबान में चर्चा

रात में 3 पोकलैंड ,2 जेसीबी से पानी में होता है खनन।विभाग खानापूर्ति कर झाड़ लेता है पल्ला।

दिनांक 7 और 9 तथा 10 अप्रैल की रात 11 बजे से 12 बजे तक खनन का वीडियो आया सामने। चायल तहसील थाना सराय अकिल के कटैया घाट का है मामला।

कौशांबी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में यमुना नदी में अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है। जिले के चायल तहसील थाना सराय अखिल की कटैया घाट के गाटा संख्या 10/ 10 से लेकर 10/ 13 तक अरशद सिद्दीकी का घाट है ।  वही इस घाट से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जावेद अली का घाट है । जावेद अली के घाट पर खनन विभाग ने 23 जनवरी और 9 फरवरी को दो बार कार्रवाई कर 87 लाख का जुर्माना करते हुए 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कराई है ।इसमें तीन पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी गाड़ी भी थाना सराय में सीज कर दिया गया है, जबकि इसी के बगल में अरशद सिद्दीकी के घाट पर जहां पर रात में अवैध रूप से पोकलैंड से यमुना नदी के पानी में रात भर खनन होता है ।

उस घाट पर नाम मात्र की कार्रवाई की जाती है । यहां भी दो बार खनन अधिकारी द्वारा कार्रवाई हुई लेकिन सिर्फ 5- 5 लाख का दो बार जुर्माना हुआ है । इस घाट पर ना तो किसी पर एफआईआर की गई है और ना ही गाड़ियों को सीज किया गया है। बताया तो यह भी जाता है कि इस घाट पर थाना प्रभारी विनीत सिंह और खनन विभाग अधिकारी का शेयर के रूप में हिस्सा बंदर बांट होता है, यही वजह है कि इन पर विभाग और पुलिस दोनों मेहरबान है ।

बता दे की कटैया से लेकर मल्हीपुर तक बनी करोड़ों रुपए की लागत से सड़क चंद महीनों में ही बर्बाद हो गई है । इन ओवरलोड वाहनों में लदा बालू से बहता हुआ पानी जब चलती गाड़ियों से सड़कों पर  गिरता है तो पूरी उखड़ी सड़क कीचड़ युक्त हो जाती है । लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कत होती है लेकिन इस पर प्रशासन कभी कोई कार्रवाई नहीं करता है ।

 

बता दे की 2 साल पहले कटैया से मल्हीपुर के लिए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने सड़क बनवाई थी जो कि आज के समय में वह सड़क ओवरलोड वाहन चलने के कारण गायब हो चुकी है । इस तरफ भी जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दिया है ,गर्मी के दिन में इस रास्ते में जब लोग जानवरों को लेकर पैदल चलते हैं तो धूल उड़ती है । बालू की रेत उड़ती है तो चलना दुश्वार हो जाता है। वही जब ट्रक इस रास्ते पर चलती है तो धूल के कारण गुजरना मुश्किल हो जाता है लेकिन जिला प्रशासन कभी इस तरफ ध्यान नहीं देता है ।

दिनांक 7 , 9 तथा 10 अप्रैल 2024 की रात खनन का जीपीएस सहित वीडियो वायरल है पर कार्यवाही नही हुई है । हर दिन 9 बजे रात से 10 बजे  तक कटैया घाट के अरशद सिद्दीकी के घाट में पोकलैंड और जेसीबी लगाकर पानी में खनन शुरू हो जाता है जो रात भर चलता है । सैकड़ो गाड़ी ट्रैक्टर और ट्रक , डमफर घाट पर से ओवर लोड होकर अधिकतर बिना रवन्ना भी निकलते है जिनका कांटा भी नही किया जाता है । इस मामले में अधिकारियो को भी सूचना दी गई लेकिन कुछ भी नही होता है । चायल तहसील थाना सराय अकिल के कटैया घाट का यह पूरा मामला है । थाना सराय अकिल के फकीराबाद चौराहा से होकर प्रतिदिन 150 ओवरलोड गाड़ियां निकलती हैं । इन वाहनों से 3 हजार रुपए  ट्रैक्टर और 5 से 6 हजार रुपए ट्रक से वसूली होती है । बिना रवन्ना की गाड़ियों से पुलिस रोज लगभग 2 लाख की वसूली करती है, नही तो उनको थाने में बंद करने की धमकी देती है । इसमें कारखास की भूमिका अहम बताई जा रही है ।

सूत्रों की माने तो 10 लाख रूपए से ज्यादा पुलिस की महीना मे अवैध वसूली होती है । यह काली कमाई का पैसा नीचे से ऊपर तक अधिकारियो तक नजराना के रुप में पहुंचता है। अवैध वसूली का पैसा बंदरबांट होता है इसलिए अधिकारी भी थाना प्रभारी विनीत सिंह को खुली छूट दे रखे है और वह जो ऊपर के अधिकारियो को बता देते हैं वही बात अधिकारी मानते हैं। इसीलिए इस बालू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही होती है । कटैया मे मानक विहीन खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है और रवन्ना की चोरी से सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है । बालू माफिया तथा थाना प्रभारी विनीत सिंह और खनन अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी अवैध कमाई के हिस्सेदारी से मालामाल हो रहे हैं। रात में पोकलैंड मशीन को यमुना नदी के पानी में उतारकर बालू का खनन किया जाता है और ट्रैकों पर लोड किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें