महोबा खनन अधिकारी ने बनाई अवैध कमाई करके अरबों की संपत्ति, मुख्यमंत्री ,लोकायुक्त, राज्यपाल सहित कई जांच एजेंसियों से हुई शिकायत ,खनन विभाग में नैकरी मिलने के बाद बनाई अरबों की संपत्ति, जांच की उठी मांग
खनन अधिकारी महोबा ने बनाई अरबों की आय से अधिक और बेनामी संपत्ति ।
👉 अपने परिजनों एवं रिश्तेदार के नाम बनाई करोड़ों की बेनामी संपत्ति । मध्य प्रदेश सेेेे भी जुड़े खनन अधिकारी के तार , कई जिलों में वहां भी बनाई है बेनामी संपत्ति हैं
👉 करोड़ों के प्लाट ,मकान, क्रेशर ,भट्ठा, बालू खदान ,जमीन ,ट्रक, लग्जरी गाड़ी आदि में लगाया है रुपया ।
👉 महोबा जनपद में तैनात है खनन अधिकारी, हमेशा से रहा है बुंदेलखंड में तैनात ।
👉 पूर्व विधायक बारा रामसेवक पटेल ने खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अवैध तरीके से कमाए आय से अधिक और बेनामी संपत्ति की जांच कराने की उठाई मांग ।
महोबा । बुंदेलखंड के महोबा जिले में तैनात खनन अधिकारी ने अवैध कमाई करके अरबों की बेनामी और आय से अधिक की संपत्ति बनाई है । इसकी शिकायत रामसेवक ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल ,प्रधानमंत्री एवं लोकायुक्त तथा अन्य जांच एजेंसियों को करते हुए बताया कि खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने अवैध तरीके से नौकरी में रहते हुए आय से अधिक और अरबों की बेनामी संपत्ति बनाई है । इसने अपने तमाम रिश्तेदारों, परिजनों ,माता व पिता के रिश्तेदारों आदि के नाम से जमीन , भट्ठा , क्रेशर तमाम गाड़ियों में पैसा लगाकर बेनामी संपति बना रखा है । कुछ माह पहले बांदा में शैलेन्द्र सिंह तैनात था, जहां पर इसके भ्रष्टाचार की वजह से वहां के सत्ताधारी विधायक ने मोर्चा खोल रखा था ।
विधायक के हस्तक्षेप के बाद उसका ट्रांसफर महोबा में कर दिया गया है लेकिन वहां भी यह अधिकारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहा है । यदि इसकी जांच कराई गई तो 13 साल के पहले जब यह नौकरी में नहीं था तब इसके प्रयागराज के बारा तहसील अंतर्गत ओसा गांव में एक साधारण से मकान में पूरे परिवार का गुजारा हुआ करता था । जिसमें जानवर भी बंधे रहते थे लेकिन इस अधिकारी ने ऐसा कौन पैसे का पेड़ लगा लिया कि 10 साल के अंदर अरबों की संपत्ति बना डाला है, इसकी जांच होना आवश्यक है ।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है शैलेंद्र सिंह गांव में तमाम लोगों को परेशान करके जबरन उनकी जमीन पैसे के दम पर लिखा लिया है । इसका लखनऊ, इलाहाबाद एवं अन्य महानगरों में करोड़ों की कीमती प्लाट और मकान है । इनकी माता मोहिनी सिंह पत्नी शंकर दयाल सिंह के नाम क्रेशर भटौती प्रयागराज में चल रहा है । भरतकूप चित्रकूट में नत्थू पटेल के नाम से क्रेशर चल रहा है जिसमें शैलेंद्र सिंह का पैसा लगा है।लड़के बंशीलाल के नाम दो लीज,क्रेशर , भट्ठा, आदि ब्यापार चल रहा है, जिसमें शैलेंद्र सिंह का पैसा लगा है,। यदि शासन ने शिकायतकर्ता की शिकायती पत्र पर जांच कराई तो खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के पास आय से अधिक एवं बेनामी संपत्ति का खुलासा होना तय है ।