UP : खेत की बटाई के विवाद में भांजे ने की मामा की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में खेत की बटाई के विवाद में रविवार सुबह भांजे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मामा की गोली मारकर हत्या कर दी। बिथरी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्यारोपी घरों से फरार हैं।
बिथरीचैनपुर में बिहारीपुर गांव के रहने वाले साधू गिरी के 6 बीघा खेत में भतीजे सुरेंद्र में गन्ना लगाया था। बंटवारे को लेकर उनमें विवाद हो गया। जिस पर सुरेंद्र ने खेत में गन्ना जोत दिया। साधु गिरी की पत्नी माया ने इसका विरोध किया। जिस पर सुरेंद्र उनके पिता शिशुपाल व अन्य लोगों ने माया देवी की पिटाई लगा दी। माया के भाई वीरपाल गिरी ने इसका विरोध किया। जिस पर दोनों पक्षों की ओर से कहासुनी हो गई।
रविवार को वीरपाल गिरी बीड़ी लेने के लिए दुकान पर गए थे। वहां पहले से मौजूद सुरेंद्र उनके साथियों ने ताबड़तोड़ तमंचे से फायर किए। एक गोली वीरपाल के सिर में लगी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना पर एसपी सिटी और थाना पुलिस वहां पहुंच गई। गांव वालों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।