Mon. Dec 23rd, 2024

जानें- क्‍या होती है साइक्‍लोजिकल ऑटोप्‍सी, इससे कैसे सुलझ सकती है सुशांत मामले की गुत्‍थी

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्‍महत्‍या की गुत्‍थी सुलझने की बजाए उलझती ही जा रही है। सीबीआई इस मामले में अब साइक्‍लोजिकल आटोप्‍सी कराने की बात कह रही है। इस तकनीक का इस्‍तेमाल अब से पहले केवल दो ही मामलों में किया गया है। इनमें से एक बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की आत्‍महत्‍या का मामला था, जबकि दूसरा सुनंदा पुष्‍कर की मौत की गुत्‍थी सुलझाने का था।

मुख्य ख़बरें