युवती के हत्यारे से मुठभेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार , अवैद्य तमंचा और कारतूस बरामद

कौशाम्बी। जिले के थाना पश्चिम सरीरा क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में युवती की नृशंस हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। भगवतपुर में हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना 28 अप्रैल की रात की है जब युवती छत पर सो रही थी, तभी उसकी गला और हाथ की नस काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप और दहशत फैल गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था और शादी से इनकार किए जाने पर उसने यह कदम उठाया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से महज 24 घंटे में मामले का खुलासा हो गया।