Tue. Apr 29th, 2025

घर में युवती की गला रेतकर हत्या,अर्धनग्न हालत में मिला शव; दुष्कर्म की आशंका ,जिले में नहीं रूक रहा है अपराध

कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में रविवार सुबह एक युवती का शव उसके घर की छत पर खून से लथपथ हालत में मिला। युवती का गला रेता गया था और शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म की पुष्टि या खंडन किया जा सकेगा।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात हमलावरों ने रात के समय घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गांव में एहतियातन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीणों ने जल्द न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें