कौशाम्बी की बेटी ने प्रदेश में दूसरा स्थान किया हासिल, धर्मा देवी इंटर कॉलेज और कौशांबी जनपद का नाम किया रोशन

कौशाम्बी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है और इस बार कौशांबी जिले का नाम एक बेटी ने रोशन किया है । 12वीं की छात्रा अनुष्का सिंह ने। अनुष्का ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। अनुष्का धर्मा देवी इंटर कॉलेज, कनवार की छात्रा है। अपनी इस शानदार कामयाबी का श्रेय उसने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। अनुष्का आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहती है।
कौशांबी के रसूलपुर भंडारा गांव की रहने वाली अनुष्का सिंह ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। धर्मा देवी इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का की इस कामयाबी से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।
अनुष्का के पिता अखिलेश प्रताप CISF में तैनात हैं, जबकि मां कुसुम सिंह हाउसवाइफ हैं। अनुष्का ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
अनुष्का की इस उपलब्धि के बाद न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव और स्कूल में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।