डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला , कहा “कांग्रेस, सपा और बसपा बाबा साहब की विरोधी पार्टियाँ”

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कौशाम्बी जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद के रसूलपुर गिरसा स्थित अंबेडकर तिराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बाबा साहब की असली दुश्मन पार्टियाँ हैं, जिन्होंने हमेशा उनके विचारों को दबाने का काम किया।”


इससे बाद, डिप्टी सीएम ने नगर पालिका परिषद नबीपुर स्थित नवीन कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के नागरिक और “जन समूह” के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने बाबा साहब के विचारों को अपनाने और सामाजिक समरसता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ, बाबा साहब के सपनों को साकार करने में जुटी है।” कार्यक्रम में डिप्टी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव तथा तमाम अधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेन्द्र कुमार फौजी, आदि मौजूद रहे ।