विद्युत विभाग की टीम को दौडा दौड़कर पीटा
अलीगढ़ 6 नवंबर। अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के रानी कलियानपुर विद्युत चोरी चेकिंग को गई टीम के को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
विधुत विभाग ने वर्तमान समय में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत विद्युत उपकेंद्र चैंडोला सुजानपुर पर तैनात विद्युत कर्मी रविवार दोपहर गांव रानी कलियानपुर में मीटर लिस्ट चैक करने के लिए गये थे। विद्युत टीम ने एक उपभोक्ता की मैन केबिल में एक कट लगाकर पड़ोसी के घर में चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जब विद्युत विभाग की टीम ने केबिल चैक करने के लिए कहा तो विद्युत उपभोक्ता और विद्युत चोरी कर रहे लोग आक्रोशित हो गए। इतना ही नहीं सभी लोग आक्रोशित होकर विद्युत टीम पर हमलावर हो गए और टीम के सदस्यों को दौडा दौडाकर पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होने पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम के दोनों सदस्यों को बचाया।
जानकारी होने पर जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे और फोन से बरला थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार को घटना की जानकारी दी। थाना अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने अभी तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।