प्रयागराज मे बिना नक्शा पास के हो रहा धड़ल्ले से निर्माण, पीडीए बना मूकदर्शक ,कालिंदीपुरम के जागृति चौराहा पास लालमार्केट के सामने हो रहा निर्माण
👉 पीडीए के मिला भगत से अवैध तरीके से निर्माण कार्य जारी
प्रयागराज । जिले में बिना नक्शा पास कराए धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी है। आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर इस पर चुप्पी साध लेते हैं। क्षेत्रीय सर्वेयर और जूनियर इंजीनियरों (जेई) के साथ मिलकर लोग मनमानी तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं।
ऐसा ही मामला कालिंदीपुरम के जागृति चौराहे के पास लाल मार्केट के सामने देखने को मिल रहा है, जहां बिना नक्शा पास कराए लगभग 5 बिस्वा में कमर्शियल मार्केट बन गई और अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है। सूत्रों की माने तो कसारी मसारी के कई लोगों का यहां कई मार्केट बन चुकी हैं, और निर्माण कार्य अब भी जारी है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि पीडीए के अधिकारी इस पूरी स्थिति से वाकिफ हैं, लेकिन आंखें मूंदे बैठे हैं।
ऐसे मामलों में प्रशासन की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अवैध निर्माण न केवल शहर की योजनाबद्ध संरचना को बिगाड़ रहे हैं, बल्कि सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी हो रही है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि इस तरह के निर्माण भविष्य में बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं।
शहरवासियों ने प्रशासन से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जा सके और शहर का विकास नियमों के अनुसार हो।