कौशांबी नगर पालिका भरवारी के चमरूपुर में सरिया चोरी का मामला, चोर पकड़ाया,सरिया भी कराया बरामद लेकिन पुलिस ने किया 151 में चालान
👉 कोखराज पुलिस का एक और नया कारनामा, पकड़ा गया सरिया चोर , सामान भी किया बरामद , पुलिस ने 151 में चलन
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के चमरूपुर गांव का मामला है जहां अनिल कुमार केसरवानी का अपना नया घर बनवा रहे थे । उनके घर से सरिया और लोहे का फार्मा गायब हो गया था ,उनको शक होने पर जब छुपकर निगरानी किया तो बगल के घर से एक युवक चोरी करते पकड़ा गया । उसने बताया कि बीते कुछ दिन पहले उसने ही सरिया और फार्मा चुराया था, सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस पकड़े गए चोर को ले जाकर लेनदेन कर 151 का चालान कर दिया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर भी दिया है लेकिन इस मामले को बड़ी आराम से निपटा दिया है । अब सवाल यह कि ऐसे पुलिस कर्मियों की वजह से ही जिले में लगातार अपराध और क्राइम बढ़ रहे हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । ऐसे कर्मचारियों पर अगर कार्रवाई नहीं होगी तो लगातार जिले में अपराध बढ़ते ही रहेंगे ।
थाना कोखराज क्षेत्र के चमरूपुर गांव में अनिल केसरवानी के प्लॉट से सरिया और फार्मा सामग्री चोरी का मामला तो सामने आया । पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर उससे पूछताछ किया जो चोरी की बात कबूल की।इस घटना को लेकर चर्चा है कि पुलिस ने लेन-देन कर चोर को बचाने का प्रयास किया है। स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर नाराजगी है और वे चोरी के आरोप में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने उनकी भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है ताकि न्याय हो सके।
इस मामले में जब थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता से बात हुई तो उन्होंने कहा मै लखनऊ गया था आज ही वापस आया हूं फिलहाल इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है ।