एक इंस्पेक्टर, आठ दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले अलीगढ़
अलीगढ़ 19 नवम्बर।एसएसपी मुनिराज ने बुधवार देर रात एक इंस्पेक्टर व आठ दारोगाओं के कार्यक्षेत्र बदल दिए। एसएसपी के पी आर ओ के अनुसार एसएसपी ने पुलिस लाइन मे तैनात मनोज कुमार को चुनाव सेल प्रभारी नियुक्त किया है।
बन्नादेवी की चौकी नगला कलार पर तैनात दीपक नागर को सिविल लाइन की पुलिस चौकी भमौला पर, सिविल लाइन की जमालपुर चौकी इंचार्ज नितिन राठी काे लाेधा थाने की चौकी खेरेश्वर का इंचार्ज बनाया है। गांधीपार्क की चौकी अचल ताल के चौकी प्रभारी राहुल कुमार को अकराबाद थाने की चौकी पिलखना पर तैनात किया गया है। गौंडा में तैनात सतीश कुमार को चौकी प्रभारी अचल ताल, खेरेश्चर चौकी लोधा पर तैनात मनीष कुमार चौधरी को थाना गांधीपार्क, अकराबाद की पिलखना चौकी पर तैनात रामवीर सिंह को थाना गौंडा, पुलिस लाइन में तैनात अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी जमालपुर, सिविल लाइन व अकराबाद में तैनात नवीन कुमार को थाना बन्नादेवी में तैनात किया है।