Fri. Nov 1st, 2024

चायल नगर पंचायत: कन्हा गोशाला का निरीक्षण, EO योगेश कुमार गौड़ ने दिए सख्त निर्देश

कौशाम्बी। जिले के चायल एसडीएम एवम प्रभारी ( ईओ) नगर पंचायत चायल योगेश कुमार गौड़ ने कन्हा गोशाला चायल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गोवंशों के चारे और पानी की व्यवस्था पर खास जोर दिया है । निरीक्षण के दौरान गोशाला कर्मियों में अफरातफरी का माहौल दिखा, जिससे साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही की आशंका जाहिर होती है। प्रभारी ईओ योगेश कुमार गौड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गोशाला में मौजूद 362 गोवंशों के लिए चारे, पानी और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गोशाला में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी और नियमित रूप से साफ-सफाई बनाए रखने के आदेश दिए।

इस निरीक्षण से उम्मीद है कि गोशाला में अब बेहतर प्रबंध किए जाएंगे और गोवंशों की देखरेख में सुधार होगा। चायल नगर पंचायत: प्रभारी योग एसडीएम ने गौशाला में पशुओं की चिकित्सा के लिए दिए सख्त निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी चायल ने पशु चिकित्सा अधिकारी वरुण कुमार गुप्ता को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित 362 पशुओं की नियमित चिकित्सा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए ताकि उनकी देखभाल में कोई कमी न रहे।

इस कदम से गौशाला में रखे गए पशुओं की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार की उम्मीद है, जिससे वे स्वस्थ और सक्रिय रह सकें। प्रभारी ईओ एसडीएम ने इस बात पर जोर दिया कि उचित चिकित्सा व्यवस्था से न केवल पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि यह पशुपालकों के लिए भी लाभदायक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें