Mon. Dec 23rd, 2024

प्रयागराज के कालेज में हुई खो खो प्रतियोगिता,14 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चो में हुआ मुकाबला

👉 नगर दक्षिण खो खो प्रतियोगिता में इलाहाबाद इंटर कॉलेज बालक / बालिका दोनो वर्गों में विजेता हुई।

प्रयागराज। नगर दक्षिण खो खो प्रतियोगिता बालक तथा बालिका वर्ग का आयोजन इलाहाबाद इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रतियोगिता के उद्घाटन प्रधानाचार्य एवं संयोजक डॉक्टर इंदू सिंह के द्वारा किया गया । खेलकूद कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता क्रीडा अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश शर्मा ने किया तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर आनंद कुमार गुप्ता ने किया धन्यवाद ज्ञापन ,अंकित जायसवाल प्रवक्ता सर्वार्य इंटर कॉलेज के द्वारा किया गया है । प्रतियोगिता को सहयोग करने के लिए उषा सिंह सुषमा कटियार ,अमरीन रिजवी, एकता सिंह यादव ,मंजू सिंह आदि में सहयोग दिया । परिणाम अंडर-19 बालिका वर्ग इलाहाबाद इंटर कॉलेज प्रयागराज विजेता 9-5 अंको के अंतराल से पराजित कर वहीं उपविजेता गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज झलवा रही।
अंडर 17 बालिका वर्ग…….
इलाहाबाद इंटर कॉलेज ने महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज को6-3अंको के अंतराल से पराजित किया।

अंडर 14 बालिका वर्ग……
किदवाई गर्ल्स इंटर कॉलेज ने महिला सेवा सदन को5-3 अंको के अंतराल से पराजित किया किदवई इंटर कॉलेज विजेता रहे वही उपविजेता महिला सेवा सदन रही।
अंडर-19 बालक वर्ग जी एम एस इंटर कॉलेज झलवा ने3-2 अंको से इलाहाबाद इंटर कॉलेज को पराजित किया
अंडर 17 बालक वर्ग में
जी एम पी एस इंटर कॉलेज झलवा ने6-3अंको से इलाहाबाद इंटर कॉलेज को पराजित किया।
अंडर 14 बालक वर्ग इलाहाबाद इंटर कॉलेज ने3-1अंको से पराजित किया जी एम पी एस इंटर कॉलेज झलवा को। 12 विद्यालय की टीमों ने भाग लिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें