Mon. Dec 23rd, 2024

झांसी में हुई रेलवे कर्मचारियों

UMRKS कारखाना मंडल ने NPS/UPS के विरोध में किया सभा , यूपीएस , एनपीएस कर्मचारी के साथ छलावा 

झांसी । UMRKS कारखाना मंडल ने आज दिनांक 24.9.2024 को वेतन नमक कारखाना झांसी के गेट पर समय 12:30 बजे से 1:30 बजे तक एनपीएस यूपीएस के विरोध में एक दौर सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता कारखाना मंडल अध्यक्ष पप्पू राम सहाय जी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा जी थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा ने बताया कि एनपीएस यूपीएस कर्मचारियों के साथ एक छलावा है और अभी जो यूपीएस स्कीम लाई गई है वह तो एनपीएस से भी बुरी है और इस स्कीम में कर्मचारियों में बहुत रोष है । यूपीएस लागू कर कर दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों ने एक बार फिर कर्मचारियों को धोखा दिया है । महामंत्री ने आगे बताया कि इस बार मान्यता के चुनाव में सभी कर्मचारी उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के पक्ष में मतदान करें। कारखाना के सहायक सचिव संतोष राठौड़ ने कारखाना की स्थानीय समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कारखाने में इंटक की समस्या बोनस न मिलाना बरसात में डगो में पानी भर जाना कर्मचारियों की पदोन्नति समय से ना होना इत्यादि समस्याओं के बारे में विस्तार से कर्मचारियों को बताया।
भारतीय रेल मजदूर संघ उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ कर्मचारी हित में कार्य कर रहा है उन्होंने भी एनपीएस यूपीएस का पुरजोर विरोध किया और बताया कि जब तक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं हो जाती तब तक BRMS/UMRKS प्रयास करता रहेगा। अंत में अध्यक्षता अध्यक्षता कर रहे पप्पू राम सहाय ने सभी का आदर व्यक्त किया और सभा समाप्ति की घोषणा की कार्यक्रम में मुख्य रूप से एक शुक्ला मंडल मंत्री झांसी आर ठकुरानी राम लखन राजपूत संतोष राठौड़ संजीव वर्मा रमेश पटेल रविकांत अग्निहोत्री मोहित रैकवार यक्षेश सनोरिया पंकज देवघर रामहेत मीणा कबीर सिंह विवेक कुणाल कपिल शिवहरे मोहसिन अली अजय यादव प्रदीप राय सर्वेश कुमार रमेश कुमार पूजेंद्र नामदेव निसार खान सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कारखाना के मंडल मंत्री दयानिधि मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें