कौशाम्बी से प्रयागराज एयरपोर्ट को बन रही सड़क में गड़बड़ी ,464.97 करोड़ की बन रही 4 लेन सडक,मानक को किया जा रहा दरकिनार, थिकनेश मे चोरी
👉4 लेन सड़क प्लांट के गुंडों ने खबर बनाने से रोका,पत्रकार से की दबंगई .. 23 दिसंबर 2024 को कार्य पूर्ण की है तिथि..अब तक 30 परसेंट ही हुआ है काम,3 माह मे कैसे होगा 70 % काम..
👉 अब ठेकेदार के गुंडे रोकेंगे 4 लेन सड़क की खबर , लगता है सड़क बनाने मे हो रही गड़बड़ी..घटिया क्वालिटी की इस्तेमाल हुई सामग्री ।
👉 जयंतीपुर प्लांट पर काम करते है कर्मचारी या फिर ठेकेदार के गुंडों का है अड्डा, जांच का विषय..विनय सिंह की गुंडई आई सामने
👉 छात्र शक्ति इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी को मिला है फोरलेन सड़क बनाने का ठेका , उमा शंकर सिंह, रविंद्र सिंह बलिया के बताए जाते हैं ठेकेदार ..
👉 मिट्टी की बेड बनाने में गड़बड़ी, डब्लूएमएम की जगह जीएसवी का प्रयोग ज्यादा, डीवीएम में गड़बड़ी,थिकनेश में चोरी, इमर्सन से ईटीए मे गड़बड़ी , कोर काटने मे कमी, कई पुलिया -पुल में आई दरार, छोड़ दिया गैप, फोर्थ क्लास का घटिया बालू प्रयोग, यह प्रयागराज से कौशाम्बी तक बन रही सड़क में हो रहा घोटाला ।
👉 पीडब्ल्यूडी विभाग बनवा रहा सड़क , इं0 दया शंकर है इसके अधिशासी अभियंता , कैमरे के सामने बोलने से बच रहे एक्सियन
कौशाम्बी। जिले की चायल तहसील के पास जयंतीपुर मे 4 लेन सड़क बनाने का प्लांट सीएसआइएल कम्पनी ने बना रखा है । आज 19 सितम्बर 2924 को प्लांट के पास जब इस प्रोजेक्ट पर खबर बनाने का प्रयास किया गया तो प्लांट पर मौजूद दबंगो और उनके गुण्डो ने खबर बनाने से रोका है ।
ठेकेदार के गुण्डो ने नही बनाने दिए प्लांट के पास की खबर क्योंकि विनय सिंह नामक व्यक्ति और उसके चमचो ने विरोध किया है । प्लांट के दर्जनों दबंगो और गुण्डो ने खबर बनाने पर धमकी दिए,विनय सिंह ने देख लेने की धमकी दिया है । जिससे साफ लग रहा है की प्लांट में कुछ तो गड़बड़ी जरूर है। सूत्रों की माने तो प्लांट से बन रहे मेटेरियल की ग्रेडिंग भी फेल है , मानक मुताबिक कार्य नही हो रहा है काफी गड़बड़ी है ।
बता दें कि लगभग 464.97 करोड़ की लागत से बन रही है प्रयागराज एयर पोर्ट से तिलहापुर, कटरा ,सराय अकिल होते हुए कौशांबी किले को 4 लेन सड़क बनाई जा रही है । पिछले दिनों इस सड़क में गड़बडी को लेकर अमरनाथ झा ने खबर चलाई गई थी । फिलहाल उमाशंकर सिंह इस सड़क के बताए जा रहे हैं ठेकेदार जो छात्र शक्ति इंफ्रा कंट्रक्सन लिमिटेड को मिला है ठेका और इस समय वरुण सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर है जो सड़क मे गड़बड़ी कर रातों रात करोड़पति बनना चाहते हैं । अब तो सड़क में टेक्निकल जांच की मांग भी उठने लगी है ।
बड़े पैमाने पर हो रहे घोटाले और पुलिया निर्माण में है गड़बडी और कई जगह बने पुलिया में दरार भी आई है । डीबीएम मे थिकनेश की कमी ,wmm की जगह जीएसवी का प्रयोग ज्यादा है । कई जगह अभी ही सड़क धसने लगी है , ईटीए,इमर्सन में गड़बड़ी, इसलिए नही कटता है मसीन से कोर। कई जगह डब्लूएमएम की जगह जीएसवी बिछाकर डामर से काली कर दिए है जैसे करन चौराहा के आगे किए हैं। एक बेड बनाकर पैसा पास कराकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों को मिलाकर खेल कर रहे हैं । बता दें कि प्रयागराज के भगवतपुर के पास सोनकर की दुकान पास से डीबीएम सुरू कर फनगाव, कादिलापुर तरफ बनी सड़क में थिकनेस की कमी बताई जा रही है, जो जांच का विषय है। इस 4 लेन सड़क की प्रयागराज और कौशांबी पीडब्ल्यूडी विभाग जहां अनजान बना बैठा है वही जनहित में बन रही पर्यटन को बढ़ावा देने वाली इस कई अरब की बन रही सड़क में उच्च एजेंसी अथवा सीबीआई जांच की मांग जनता कर रही है ताकि घोटालेबाजों तक कानून कार्यवाही कर सके, यह एक बड़ा मामला है । फिलहाल जयंतीपुर प्लांट पर कर्मचारी कम,गुण्डो का है अड्डा, क्यों..कुछ तो मामला गड़बड़ है,कब होगी जांच .. यहां मामला कमीशनखोरी का चल रहा है जिससे जांच के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। सत्ता तक पहुंच रखने वाले ठेकेदार और उनके गुण्डो को कौशाम्बी के ईमानदार जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी का भी भय नहीं है जो मानक विहीन सड़क बनाने में कोई कोर बाकी नही रखते हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर वरुण सिंह के आने के बाद ज्यादा ही गड़बड़ी सुरू हुई है।
अमरनाथ झा पत्रकार , 9415254415
https://youtu.be/fmysrXYV8mI?si=19wuJT_SSqZJniWx