सदर ब्लाक प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता ने की मातहत अधिकारियों के साथ बैठक, अभियान चलाकर कार्य में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश
👉 प्रभारी बीडीओ ने आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 अभियान के सफल संचालन हेतु खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक टास्क फोर्स की किए महत्वपूर्ण बैठक…
कौशाम्बी । जिले के सदर ब्लाक मंझनपुर कार्यालय में बृहस्पतिवार को प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे बैठक हुई । इस बैठक में आईडीए/एमडीए अभियान के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर दिशा निर्देश दिए गए । इस बैठक में स्वास्थ्य और पंचायत विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे । बैठक में शामिल होने वालों में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज कुमार, जोनल कोऑर्डिनेटर डबलूएचओ डॉ0 निशांत, डीएमसी बालेन्द्र एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्रा, बीपीएम अवनीश मिश्रा, बीसीपीएम घनश्याम पाल, बीएमसी अरविन्द पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, सीडीपीओ सुशील कुमार वर्मा, डबलूएचओ मॉनिटर रितेश सिंह और ग्राम विकास अधिकारी शामिल थे।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आई0डी0ए0/एम0डी0ए0 अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने की रणनीतियों पर चर्चा करना और सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था। खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और विभिन्न बीमारियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज कुमार ने अभियान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी कदमों पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की तैयारियों और चुनौतियों पर चर्चा की है।
जोनल कोऑर्डिनेटर डबलूएचओ डॉ0 निशांत ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अभियान को संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि डबलूएचओ इस अभियान में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। DMC श्री बालेन्द्र ने अभियान के लिए आवश्यक संसाधनों और उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है । बैठक के अंत में खंड विकास अधिकारी श्री सुरेश कुमार गुप्ता ने सभी अधिकारियों को अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया और कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बना सकते हैं।