Sat. Sep 21st, 2024

थाने से फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कोतवाली कर्वी,भरतकूप,रैपुरा में चोरी का समान बरामद

👉 लाखों का माल व 01 अदद तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद , कोतवाली कर्वी से फरार हुआ था आरोपी चोर 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ने बड़ी कार्यवाही की है । एसओजी/सर्विलांस एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी का लाखों का माल व 01 अदद तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शिवबली पुत्र राज कुमार निवासी मनकुवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट है । गिरफ्तार अभियुक्त का कई आपराधिक इतिहास रहा है।
1.मु0अ0सं0 415/2024 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
2.मु0अ0सं0 82/2024 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट
3.मु0अ0सं0 89/2024 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना रैपुरा जनपद जनपद चित्रकूट
4.मु0अ0सं0 481/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
5. मु0अ0सं0 482/2024 धारा 261,262 बी0एन0एस0 थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी निम्नलिखित समान है…
(1) 01 अदद हार पीली धातू
(2) 01 अदद अंगूठी पीली धातु
(3) 01 अदद नथिया पीली धातु
(4) 01अदद मांग टीका पीली धातु
(5) 02 जोड़ा पायजेब सफेद धातु
(6) 01 जोड़ा पायल सफेद धातु
(7) 10,500 रूपया नगद (कुल 21 नोट 500)
(8) 01 जोडा झुमका पीली धातू
(9) 01 अदद मंगलसूत्र काले रंग की मोती धागे में पीली धातु
(10) 01 अदद करधनी सफेद धातु
(11) 01 जोड़ा पायल लाल नीला नग लगा हुआ सफेद धातु
(12) 02 अदद पंखा हेवेल्स,सफेद 03 पत्ती, चाकलेटी रंग 03 पत्ती
(13) 01 अदद तमंचा 315 बोर
(14) 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
(15) घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल लाल-काला नं0 UP 96 P 1127

बता दें कि दिनाँक 25 जन 2024 को वादी मोहम्मद सईम पुत्र मोहम्मद हकीम निवासी कालूपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने सूचना दी थी । उसने कहा कि दिनांक 10/11 अप्रैल 2024 को लगभग 12.01 बजे रात में अज्ञात चोरो द्वारा घर में रखे सोने का हार एक नग,मंगलसूत्र एक नग सोने का,एक नग कानों की झूमकी सोने की,एक नग सुई धागा कानों का सोने की,एक अंगूठी सोने की,टीका बेसर नथिया सोने की, तीन नग पायल चाँदी की, पैरो की पायजेब चाँदी की व एक मोबाइल विवो कम्पन्नी की चोरी कर लिया था । घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 415/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी एसओजी एम0पी. त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह को घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे । एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 24 जुलाई 2024 की रात्रि लगभग 21.05 बजे बघौड़ा तालाब के पास गांव की तरफ जाने वाली रोड से 200 मीटर आगे अभियुक्त शिवबली पुत्र राज कुमार निवासी मनकुवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक बैग में 01 अदद हार पीली धातू, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद नथिया पीली धातु, 01 मांगटीका पीली धातु, 02 जोड़ा पायजेब सफेद धातु, 01 जोड़ा पायल सफेद धातु,10,500 रूपया नगद (कुल 21 नोट 500 की), 01 जोडी झुमका पीली धातू , 01 अदद मंगलसूत्र काले रंग की मोती धागे में पीली धातू , 01 अदद करधनी सफेद धातू, 01 जोड़ी पायल लाल नीला नग लगा हुआ सफेद धातू , 02 अदद पंखा मशीन हेवेल्स सफेद 03 पत्ती व चाकलेटी रंग 03 तथा पैन्ट से 01 अदद तमंचा 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल लाल-काला नं0 UP 96 P 1127 बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूंछतांछ में बताया कि दिनाँक 10,11.04.2024 को ग्राम कालूपुर पाही से, दिनाँक को 22.05.2024 पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालापुर से तथा दिनाँक 15.05.2024 को ग्राम पहरा से मैने अपने साथी बबलू पासी पुत्र प्रेमनारायण निवासी मनकुवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट के साथ मिलकर चोरी की थी।

जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला की दिनाँक 15.05.2024 को ग्राम पहरा थाना भरतकूप में हुई चोरी के सम्बन्ध में वादी श्री गंभीर पुत्र ओमकार उर्फ भोला सिंह निवासी पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 82/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया है। दिनाँक 22.05.2024 की चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना रैपुरा प्रभारी से सम्पर्क किया गया तो बताया गया कि वादिया चन्दा देवी पत्नी स्व0 सुभाष चन्द्र पाठक (प्रधानाध्यपक) पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालापुर क्षेत्र मानिकपुर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी थी कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यालय में लगे 02 अदद सीलिंग पखें तथा विज्ञान कक्ष में रखे 50 किलोंग्राम की एम0डी0एम0 का गेंहू की बोरी की चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 89/2024 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त बुलेट मोटरसाइकिल के बारे में पूंछने पर बताया कि मनोरमा सिंह के यहाँ खड़ी रहती है जिसको मांगकर मैं चलता हूँ यह सब चोरिया इसी बुलेट मोटर साइकिल से किया हूँ । इन चोरियों में मेरे साथ मेरे गाँव का ही बबलू पासी पुत्र प्रेमनारायण निवासी मनकुवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट भी था जिसके पास कालूपुर पाही की चोरी के सामान व विवो कम्पनी का मोबाइल तथा ग्राम पहरा की चोरी का सामान जो उसके हिस्से में मिला है जो उसके पास है । मेरे हिस्से में जो मिला था उसे मैं बेचनें के लिए जा रहा था कि आपने मुझें पकड़ लिया । उसमें से जितना सामान मेरे पास से आपने पकड़ लिया है इतना मेरे हिस्से में आया था । बरामद माल के पहचान करने हेतु तीनों मुकदमा के वादियों को जरिये दूरभाष सूचना दिया गया जिसमें कालूपुर पाही में हुई चोरी के वादी मुकदमा मो0 सईम पुत्र हकीम जरिये दूरभाष सम्पर्क कर सूचना देकर मौके पर बुलाया गया जहाँ पर कालूपुर पाही में हुई चोरी के वादी मो0 सईम द्वारा मौके पर पहुंचकर जेवरात देखकर पहचान किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी का माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा तीनों मुकदमों में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त शिवबली उपरोक्त को मय बरामद माल के साथ कोतवाली कर्वी में दाखिल किया गया था। दिनाँक 25.07.2024 को प्रातः 04.30 बजे गिरफ्तार अभियुक्त शिवबली उपरोक्त पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 482/2024 धारा 261,262 बी0एन0एस0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसओजी प्रभारी व कोतवाली कर्वी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में एसओजी व कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त शिवबली को 17 घण्टे के अन्दर पुनः अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम , एसओजी/सर्विलांस टीम
1.प्रभारी एसओजी/सर्विलांस श्री एम.पी त्रिपाठी , 2.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा , 3.आरक्षी रोहित सिंह , 4.आरक्षी गोलू भार्गव , 5.आरक्षी पवन राजपूत , 6.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
थाना कोतवाली कर्वी की पुलिस टीमः
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह , 2.उ0नि0 श्री अनिल कुमार मिश्रा , 3.उ0नि0 श्री प्रभुनाथ सिंह , 4.मुख्य आरक्षी साबीर हुसैन , 5.आरक्षी राहुल देव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें