सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने लाखो वोट से जीत कर बने सबसे कम उम्र के सांसद,इनसे पहले उड़ीसा की चंद्राणी मुर्मू थी कम उम्र की सांसद,दर्ज होगा कौशाम्बी के लाल का गिनीज बुक में रिकॉर्ड
👉 सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज जीते लोक सभा चुनाव ,बने कौशांबी के युवा सांसद , सपाइयों में जश्न का माहौल
👉 बीजेपी प्रत्याशी और 2 बार के भाजपा से सांसद रहे विनोद सोनकर को एक लाख से ज्यादा वोटो से हराया है ।
कौशाम्बी। देश के पार्लियामेंट मे अब तक के सबसे कम उम्र मे पुष्पेंद्र सरोज 25 वर्ष 2 माह मे ही सांसद बन गए है । पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा वर्तमान सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं पुष्पेंद्र सरोज । इन्होने भाजपा के 2 बार सांसद रहे विनोद सोनकर को 1 लाख 5 हजार वोटों से हराया है ।
अब तक देश की सबसे बड़ी पंचायत में 17वीं लोकसभा की सबसे कम उम्र की युवा सांसद चंद्राणी मुर्मू रही है लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है । चंद्राणी मुर्मू 25 वर्ष 11 माह 9 दिन की सबसे कम उम्र की सांसद रही जो उड़ीसा के क्योंझर लोक सभा से बीजू जनता दल की नेत्री है ।
लेकिन अब यह रिकॉर्ड कौशांबी के लाल पुस्पेंद्र सरोज को हासिल हुआ है जो अब तक सबसे कम उम्र के सांसद 25 वर्ष 2 माह की उम्र मे सपा गठबंधन से प्रत्यासी बने और भाजपा सांसद को 1 लाख 3 हजार 944 वोट वोटों से हराया है । पुस्पेंद्र सरोज ने लंदन से पढ़ाई की है । उन्होंने हिंदी खबर संवाददाता से बात खास बात की है ।
अमरनाथ झा पत्रकार , मो0 – 9415254415