Sat. Sep 21st, 2024

जिला पंचायत सदस्यों ने किया एसपी दफ्तर का घेराव, सराय अकिल पुलिस हमलावारों पर नही कर रही कार्यवाही

 हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर जिला प0 सदस्यों ने जताया विरोध ,राज गौतम पर हुआ था हमला ।

कौशांबी। जिला पंचायत सदस्य राजगौतम पर हुए हमले का मामला बृहस्पतिवार को तूल पकड़ लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज जिला पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने एसपी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने आरोपी बदमाश को जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग उठाई। एसपी ने सदस्यों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे।बृहस्पतिवार की दोपहर जिला पंचायत कार्यालय में वार्ड के सभी सदस्य एकत्रित हुए। एक सामान्य बैठक कर सदस्यो ने राज गौतम पर मंगलवार को हुए हमले का निंदा प्रस्ताव पारित किया।

गिरफ्तारी न होने से नाराज सदस्य एसपी दफ्तर पहुंचे।जहां एसपी दफ्तर का घेराव कर सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।पीड़ित सदस्य राज गौतम ने बताया उस पर हमला करने वाले संदीप पाल व मयंक पाल उनसे चुनावी रंजिश रखते थे। जिसके चलते वह उन्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं। थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुप्पी साधा है। बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। जिला पंचायत सदस्यों का मांग पत्र लेकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने थाना पुलिस से घटना के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी ली। पीड़ित पक्ष को आश्वासन देकर कहा गया कि पुलिस की टीम में सक्रिय जल्द ही नामजद बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें