Mon. Dec 23rd, 2024

नोटिस तामिला कराने जा रहे सिपाही की दो भाइयों की पिटाई, फाड़ी वर्दी

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस 

कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले में दबंगो के हौसले बुलंद है,जहा नोटिस तमीला कराने गए सिपाही की दो दबंग भाईयो ने जमकर गाली गलौच कर पिटाई कर दी है और यही नहीं दबंगो ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी है । इस मामले की सिपाही द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और थाने लाकर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महंगांव का है । थाना में तैनात सिपाही विनीत कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि शुक्रवार को समय करीब 7.40 बजे शाम को वह नोटिस तमीला व प्रार्थना पत्र की जांच में महगांव गया था । पैगम्बरपुर जाने वाली रोड के सामने वाली गली के पास दो व्यक्ति खड़े थे, जिनसे नाम पता पूछा गया तो वह गाली गलौज व बत्तमीजी करने लगे । उक्त दोनो व्यक्ति नही माने तथा जान से मारने की धमकी देने लगे तथा सिपाही की वर्दी फाड दिये। इसकी सूचना सिपाही द्वारा थाने पर दी गयी तो थाने से पुलिस बल पहुंचा जिनकी मदद से दोनो व्यक्तियों को पकडकर थाने लाया गया है।

पुलिस ने पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम आजिब नफीस पुत्र स्व० नफीस अहमद तथा दूसरे ने अपना नाम आकिब नफीस पुत्र स्वं० नफीस अहमद नि०गण महंगाव थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी बताया है । पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें