भू माफिया वाली अंदाज मे फिर सांसद विनोद सोनकर का वीडियो वायरल,झूंसी मे 50 करोड़ की जमीन को 25 करोड़ मे राजिस्त्री कराकर कब्जा कराने की मांग की मांग
कौशांबी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिससे यह सिद्ध होता है कि इससे बड़ा कोई भू-माफिया नही है। बीजेपी ने कौशांबी सीट से इनको तीसरी बार घोषित किया प्रत्याशी
कौशांबी । वीडियो में विनोद सोनकर कह रहा है कि प्रयागराज के झूंसी में एक जमीन है, जिसकी कीमत 50 करोड़ है। एक पार्टी की 3 बीघा 16 बिस्वा की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी है। दूसरे पार्टी के पास 4 बिस्वा है, 4 बिस्वा वाला पूरे में कब्जा किए बैठा है। बात करो जाकर कब्जा ले लो, 50 करोड़ की जमीन है, 25 करोड़ मुझे दो तुमको रजिस्ट्री करवा दे रहा हूँ। टनटना टन रजिस्ट्री होगी। भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने का दम्भ भरने वाली योगी सरकार अपने सांसद माफिया पर क्या कार्यवाई करेगी..?