Mon. Dec 23rd, 2024

पुलिस ने किया अतीक के सार्प शूटर बाली पंडित को गिरफ्तार, कई बम बरामद, साइस्ता और बाली की हुई थी उमेश पाल की हत्या से पहले मुलाकात

प्रयागराज ।  माफिया अतीक अहमद का करीबी साथी और उसका शार्प शूटर सुधांशु त्रिपाठी उर्फ़ बल्ली पंडित को प्रयागराज पुलिस ने कल खुल्दाबाद के चकिया इलाके में बम के साथ गिरफतार किया है। मुखबीर से पुलिस को जानकारी मिली की बल्ली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बुधवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके पास से 10 बम बरामद किए गए हैं। बल्ली और उसके साथी के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में बालू कारोबारी श्याम पाल से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज कराया है। यह मुकदमा 27 मार्च 2024 को दर्ज किया गया था। करेली के रहने वाले श्याम पाल ने तहरीर में लिखा था कि 20 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है। असलहा सटाकर 20 हजार रुपये छीन लिए गए थे। जिसके बाद से बल्ली फरार चल रहा था।

शाइस्ता परवीन और बल्ली की उमेशपाल की हत्या से पहले हुई थी मुलाक़ात..

प्रयागराज में चर्चित हत्याकांड उमेश पाल की हत्याकांड से 5 दिन पहले बल्ली से मुलाक़ात करने शाइस्ता उसके घर नींवा गांव गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें बल्ली पंडित साफ दिखाई दिया था। उस दौरान शाइस्ता के साथ 5 लाख का इनामी शूटर साबिर भी साथ था। साबिर ने ही कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी। वीडियो वायरल होने के बाद बल्ली फरार हो गया था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बल्ली पंडित को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। अतीक और उसके नौकर राकेश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उस वक्त राकेश ने बल्ली से अतीक की बातचीत के कई राज उगले थे। पूछताछ में यह बाद भी सामने आई थी कि बल्ली पंडित ने अतीक के एपल फोन से कई बार साबरमती जेल में बात की थी।

राजू पाल और बल्ली पंडित की थी पुरानी दुश्मनी

राजू पाल और सुधांशु त्रिपाठी उर्फ़ बल्ली पंडित की अदावत काफी पुरानी थी। साल 2002 में बल्ली पंडित ने विधायक रहे राजू पाल पर बम से हमला कर दिया था।  2005 में रीवा में बल्ली ने राजू पाल पर हमला किया था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक बल्ली ने राजू पाल की कार पर 40 से अधिक गोलियां बरसाई थी। इस हमले में राजू पाल बच गए थे। हमले में रंजीत पाल भी नामजद हुआ था। उस मामले में बल्ली पंडित के खिलाफ हत्या  के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें उसे जेल भेजा गया था। इसके बाद वह जेल से छूटकर आया था और घर में आग लगा दी थी। इस घटना के बाद से वह माफिया अतीक से मिला। उस वक्त अतीक चकिया से विधायक हुआ करते थे।  इसके बाद से बाली पंडित अतीक अहमद का शार्प शूटर बन गया।

बल्ली पंडित रिटायर्ड डिप्टी एसपी का है बेटा
बाता दे कि सुधांशु त्रिपाठी उर्फ़ बल्ली पंडित सीबीआई के रिटायर्ड डिप्टी एसपी हरिहरनाथ त्रिपाठी का बेटा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सुधांशु त्रिपाठी उर्फ बाली पंडित हिस्ट्रीशीटर है। वह नीवा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ प्रयागराज के कई थानों में संगीन धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं। माफिया के नाम पर उसने कई लोगों से रंगदारी और जमीन भी हड़पी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें