तालानगरी में कार में ताला व्यवसायी का शव मिला
अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ताला नगरी में सड़क किनारे खड़ी कार में ताला व्यवसाई का सिर में गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है ।
क्वारसी थाना क्षेत्र की संजय गांधी कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय अशोक शर्मा कि ताला नगरी में लोवा लॉक नाम से फेक्ट्री है। सोमवार तड़के ताला नगरी में सड़क किनारे रामघाट रोड पर खड़ी सेंट्रो कार में अशोक शर्मा का शव मिला। जानकारी होने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। क्वारसी के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने बताया ताला व्यवसाय के कनपटी पर गोली लगी हुई है और व्यवसायी के हाथ में रिवाल्वर लगी मिली है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है ।फॉरेंसिक और पुलिस टीमें मौके पर जांच में जुटी हुई है। परिजनों की तहरीर और जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।