श्री हुबलाल आदर्श संस्कृत महाविद्यालय भरवारी में अध्यापकों की नियुक्ति मे भ्रष्टाचार, इसको लेकर हुई उच्च अधिकारियों से शिकायत ,चोरी चुपके से महाविद्यालय में टीचरों की नियुक्ति का है आरोप
👉 जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री , रजिस्टर संपूर्णनानंद विश्वविद्यालय वाराणसी सहित कई लोगों को हुई शिकायत । 21 जनवरी को इंटरव्यू करने के लिए कुछ लोगों को किया गया है आमंत्रित ।
👉 सूत्रों की माने तो विद्यालय में नहीं है दर्जनों अध्यापक एक चतुर्थ क्लास और एक बाबू 2 अध्यापक ही कॉलेज में है नियुक्त ।संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के रजिस्टर पर फॉर्च्यूनर की कीमत देकर इंटरव्यू कराने का लग रहा आरोप ।
👉 भरवारी नगर पालिका में स्थित है श्री हुबलाल आदर्श संस्कृत महाविद्यालय। अमित कुमार त्रिपाठी ग्राम ब्यूर पोस्ट भौरी,जनपद चित्रकूट को पत्र भेजकर 21 जनवरी को 2 बजे इंटरव्यू के लिए किया गया है प्रबंधक श्याम बाबू की तरफ से आमंत्रित ।
👉 इसी तरह कृष्णामोहन श्रीवास्तव को वृंदावन कॉलोनी, रायबरेली को सहायक विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र पद के लिए किया गया है आमंत्रित ।
बता दे की कौशांबी जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे फाटक के पास श्री हुबलाल आदर्श संस्कृत महाविद्यालय कॉलेज वर्षों से संचालित है । इस महाविद्यालय में टीचर नहीं है इसलिए यहां भर्ती करने के लिए 2013 में विज्ञापन निकाला गया था लेकिन किन्हीं कारणों से भर्ती नहीं हो सकी है । इसमें फिर से वैकेंसी निकाली गई थी जिसमें 14 लोगों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे 2018 तक लेकिन अब तक किन्हीं कारणों से नियुक्ति नहीं हो सकी है ।
सूत्रों की माने तो अभी हाल ही में चोरी चुपके से महाविद्यालय में नियुक्ति करने के लिए रिश्वत लेकर कुछ लोगों को इंटरव्यू के लिए लेटर भेज कर बुलाया गया है । इस लेटर में महाविद्यालय के प्रबन्धक श्याम बाबू केसरवानी की तरफ से 21 जनवरी को 2:00 बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है जिसमें कृष्णामोहन श्रीवास्तव को रायबरेली से और अमित कुमार त्रिपाठी को चित्रकूट से बुलाया गया है ।
इस मामले में राज्यपाल उत्तर प्रदेश और कुलपति लखनऊ समेत जिलाधिकारी कौशांबी तथा संपूर्णनानंद विश्वविद्यालय सहित कई उच्च अधिकारियों से भी भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है । बताया गया है की संपूर्णनानंद विश्वविद्यालय के रजिस्टर राकेश कुमार पर मोटी रिश्वत लेकर एक फारचूनर के तौर पर यह खेल कराया जा रहा है ।
बताया गया है कि सांठ गांठ कर यह नियुक्ति के लिए रजिस्टार और कई लोग मिलकर ताना-बाना बनाया गया है । इस मामले में जब रजिस्टार राकेश कुमार के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद रहा ,वहीं पीएनटी नंबर में भी इनकमिंग कॉल नहीं जा रही है ।
अमरनाथ झा पत्रकार , 8318977396 ,9415254415