कौशांबी में नहीं है प्रतिभा की कमी, कक्षा 8 के छात्र ने बनाई कागज और गत्ता की मदद से अयोध्या का मन्दिर,खड़ा कर दिया कागज से भगवान श्री राम का मंदिर
कौशाम्बी । जिले में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है । जिन बच्चों के अंदर प्रतिभा है उन्हें मौका दिए जाने की जरूरत है ।केपीएस स्कूल भीटी में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र अनंत कुमार केसरवानी उर्फ कान्हा पुत्र मदन कुमार केसरवानी निवासी मनौरी बाजार महमूदपुर ने गजब की कलाकारी दिखाई है, जिसे देखने वाले दंग रह गए हैं । अयोध्या में मोदी सरकार द्वारा प्रभु श्री राम की मंदिर बनवाई जा रही है अयोध्या मंदिर के तर्ज पर छात्र अनंत कुमार केसरवानी ने प्रभु श्री राम की मंदिर का निर्माण कागज और गत्ता के सहारे अपने हाथों से कर दिया है । छात्र ने प्रतिज्ञा की है कि कागज और गत्ता से बनाया जा रहा प्रभु श्री राम का यह मंदिर 22 जनवरी के पहले बन कर तैयार कर दिया जाएगा ।
छात्र का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि उसका कहना है कि 22 जनवरी को इसी मंदिर में पूजा अर्चना भव्य तरीके से किया जाएगा । छात्र द्वारा बनाई गई प्रभु श्री राम की मंदिर को देखकर छात्र की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है । वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू लाल केशरवानी ने कहा कि गजब की प्रतिभा रखने वाले अनंत कुमार इस छात्र को आगे बढ़ने का मौका देना होगा यह होनहार छात्र जिले का नाम रोशन कर सकता है ।