Mon. Dec 23rd, 2024

अलवारा झील में साइबेरियन पक्षी हो रहे सिकार , जहर देकर 7 पक्षियों की मौत

सात मृत साइबेरियन पक्षी के साथ ,शिकायत पर दो गिरफ्तार 

कौशांबी। जिले के सदर तहसील के अलवारा झील मे विदेशी मेहमान पक्षी शिकारीयो का निशाना बन रहे हैं। देखा जा रहा है कि साइबेरियन पक्षियों का शिकार किया जा रहा है जिसमे दो शिकारी को गिरफ्तार किया गया है । महेवाघाट कोतवाली की अलवारा झील में हजारों किलोमीटर का सफर तय कर को विदेशी मेहमान पक्षी आ रहें हैं उनमें दर्जन साइबेरियन पक्षियों को जहर देकर मार डाला गया है। दर्जनों मृत पक्षियों के साथ दो शिकारियों को पुलीस ने हिरासत में लिया है। पुलिस शिकारियों से पूंछताछ करने में जुट गई है ।

बता दें कि सर्दी के मौसम में अलवारा झील में तमाम विदेशी पक्षी मेहमानों की चहक से गुलजार होता है  वहीं अलवारा झील मे आए साइबेरियन पक्षी इन दिनों स्थानीय शिकारियों का शिकार हो रहे हैं । अलवारा झील में सोमवार को शिकारियों ने साइबेरिया से आए 7 साइबेरियन पक्षियों को जहर देकर मार डाले है। जब इसकी जानकारी वन विभाग के जिम्मेदारों को हुई तो मामले की शिकायत महेवाघाट थाना पुलिस से की गई । पुलिस ने इस मामले में दो शिकारियों को हिरासत में लिया है । वन दरोगा की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वन अधिकारी डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया की थाना महेवाघाट में मुक़दमा दर्ज कराया गया पुलिस ने दो लोगों को गिरफतार कर कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें