Mon. Dec 23rd, 2024

रेप पीड़िता के हत्यारों से पुलिस की हुई मुठभेड़,एक आरोपी को लगी गोली

कौशाम्बी। यूपी के कौशाम्बी जिले में दो दिन पहले रेप पीड़िता की सरेआम कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी । रेप के आरोपी और उसके भाई द्वारा पीड़िता की हत्या के बाद आरोपी मैके से फरार हो गए थे। ,रेप पीड़िता के हत्यारों को पुलिस तलाश कर रही थी । थाना क्षेत्र के यमुना की तराई इलाके में हत्यारों से पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई,घेराबंदी करने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी है । पुलिस की भी जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को गोली लग गई और वह घायल हो गया हैं,जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । वही दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है ।

थाना महेवाघाट क्षेत्र के तराई इलाके में रेप पीड़िता के हत्यारों के छिपे होने की सूचना जब पुलिस को मिली तो एसपी के निर्देश पर गठित एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को घेर लिया । अपने को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया,पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई । पुलिस टीम ने अपना बचाव कर जवाबी फायरिंग की जिसमे आरोपी अशोक निषाद को गोली लग गई और वह घायल हो गया।

कई थानों की पुलिस फोर्स ने कांबिंग कर मुठभेड़ में आरोपी को घायल कर पकड़ने में सफलता पाई है । पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें