व्यापार मंडल का शस्त्र पूजा हुआ सकुशल संपन्न, व्यापारी समाज को आत्मरक्षा के लिए तराजू के साथ शस्त्र भी रखना होगा
व्यापारियों से खिलवाड़ न करें अधिकारी व कर्मचारी – राजीवकृष्ण श्रीवास्तव
प्रयागराज । जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज परंपरागत शस्त्र पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ । विजयदशमी के उपलक्ष में हीवेट रोड राम मंदिर में संपन्न हुआ पूजन का आयोजन आचार्य सत्येंद्र कुमार शुक्ला के साथ ११ ब्राह्मण के द्वारा किया गया । पूजन के उपरांत मां काली भगवान राम से व्यापारी एवं देश की रक्षा के लिए कामना किया गया । अपने संबोधन में संरक्षक/अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एव जिला अध्यक्ष अनूप वर्मा ने कहा कि जिस तरह से व्यापारी समाज के साथ घटनाएं होती है उसको देखते हुए व्यापारी समाज को आत्मरक्षा के लिए तराजू के साथ शस्त्र भी रखना होगा । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी एव नगर वरिष्ठ महामंत्री निखिल पांडेय ने कहा की यह पूजा हमारी परंपरागत है और काफी अर्से से इसको किया जा रहा है । उन्होंने सरकार से मांग किया कि व्यापारियों को प्राथमिकता के तौर पर सत्र के लाइसेंस मुहैया कराए जाएं साथ ही कहा की व्यापारी सिर्फ दुधारू गाय नही, परिस्थिति वश मरकहा साढ़ भी बन सकता है । विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नाजायज मांगों में संलिप्तता पर नही बक्सेगा । जिला एवं महानगर उद्योग व्यापार मंडल जिसके उपरांत जिला कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं नगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा की व्यापारियों को कारोबार के साथ सुरक्षा एवं अर्थव्यवस्था सहित देश की रक्षा में भी अग्रणी भूमिका निभानी होगी ।
मुख्य तौर पर संरक्षक/अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया,अनूप वर्मा जिलाध्यक्ष ने पूजा को संपन्न करवाया और व्यापारी समाज और देश के रक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित अवनीश शुक्ला,आदित्य मिश्रा,सुरेंद्र कुमार जायसवाल,कुलदीप पांडे,किशन मिश्रा,विनय जी सोनी,रवि सेठ,कुशाग्र मिश्रा,अंकित गुप्ता,विशाल पाठक,नीरज त्रिपाठी,सोनू भारद्वाज,प्रशांत शर्मा, इंद्रेश नाथ वर्मा,बच्चन केसरवानी, अशोक कुमार वर्मा,रिंकू वर्मा,कमल वैश्य,तरुण प्रताप सिंह, बिज्जी टंडन,बृजेश पुरवार,बचऊ केसरवानी, पंकज वर्मा,प्रशांत सिंह,अरशद बालू, रूपम श्रीवास्त,संदीप जयसवाल, मोनू जयसवाल,सुभम शर्मा,राजकुमार जयसवाल, आकाशअग्रहरी, विशाल वर्मा, अमित केसरवानी,संजय केसरवानी,आदि व्यापारी मौजूद रहें ।