अलीगढ़ के कोतवाली अतरौली क्षेत्र के गांव चाऊपुर हरजीत हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस में मृतक के सगे भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी के अनुसार ट्रैक्टर के लेन-देन के विवाद में सगे भाई सरजीत ने दोस्त गौरी शंकर के साथ के साथ मिलकर भाई हरजीत की गत 4 नवंबर को गला दबाकर हत्या शव को गांव में अपने ट्यूवेल के बाहर फेंक दिया था। मृतक के चाचा द्वारा सरजीत के दोस्त गौरीशंकर पर हरजीत की हत्या करने का संदेह जताया गया था ।पुलिस ने गौरीशंकर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तो उसने पुलिस के आगे सच्चाई उगल दी ।बताया कि ट्रैक्टर के लेन-देन को लेकर हरजीत और सरजीत के बीच विवाद हो गया था ।सरजीत ने उसके साथ मिलकर हरजीत की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी सगे भाई और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।