Mon. Dec 23rd, 2024

तेहरे हत्याकांड मामले में प्रशासन ने की कार्यवाही ,3 लेखपाल एक कर्मचारी को किया गया सस्पेंड

👉 कौशांबी के ट्रिपल मर्डर कांड के बाद हुई आगजनी मामले में प्रशासन ने की कार्यवाई,तीन चकबंदी लेखपाल,एक कर्मचारी सस्पेंड ।

👉 इस मामले में कई राजनेताओं और सामाजिक संगठनो ने पीड़ित परिजानो से मिल कार्यवाही का दिलाया था भरोशा,23 लोगों पर हुई थी बुलडोजर की कार्यवाही।

यूपी के कौशांबी जिले में 15 नवम्बर को हुए ट्रिपल मर्डर कांड और उसके बाद हुए अग्निकांड में जांच के बाद तीन चकबंदी लेखपाल और एक चकबंदी कर्मचारी को प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस उपरहार (चकबन्दी प्रक्रियान्तर्गत) परगना व तहसील चायल में दो हफ्ते पहले हुए ट्रिपल मर्डर कांड के विरूद्ध आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें परिलक्षित जमीनी विवाद सम्बन्धी तथ्यों की जॉंच एडीएम (न्यायिक) की अध्यक्षता में त्रिसदस्यीय जॉंच समिति से करायी गयी । संदीपन घाट थाना के इस गांव में एडीजी के आदेश पर अस्थाई थाना मोहिद्दीनपुर गौस भी बनाया गया है ।

बता दें कि मामले में जॉंच समिति की जॉंच आख्या प्राप्त हुई, जिसके आधार पर चकबन्दी लेखपाल राजकिरण,शिलवन्त सिंह,शिवेश सिंह तथा चकबन्दीकर्ता रामआसरे को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, और मामले के विभिन्न स्तरों पर श्री अफजाल अहमद खॉं, सहायक चकबन्दी अधिकारी चायल द्वारा की गयी लापरवाही एवं कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने के लिए इनके निलम्बन की संस्तुति की गयी है। पर्यवेक्षणीय दायित्वों में शिथिलता के लिए चकबन्दी अधिकारी चायल (द्वितीय) के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु चकबन्दी आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ को आख्या को प्रेषित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें