Mon. Dec 23rd, 2024

कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों पर चला बुलडोजर,23 लोगों पर कार्यवाही

कौशांबी में ट्रिपल मर्डर के आरोपियों के घरों पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला है। आरोपियों सहित कुल 23 लोगो ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा था। प्रशासन ने 23 लोगो को चिन्हित कर उनके घरों और बावउंड्रीवाल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। थाना संदीपन घाट के मोहिद्दीनपुर गौस गांव में यह कार्रवाई की गई है। बतादें की 15 सितंबर को मोहिद्दीनपुर गौस गांव में पासी समाज बेटी, दामाद व पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पट्टे की बेशकीमती जमीन के खातिर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में 21 सितंबर को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं SDM दीपेंद्र यादव ने बताया कि मोहिद्दीनपुर गौस गांव में ग्राम समाज की जो जमीन है। उस पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध कब्जा कर मकान और बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया था। आज मौके पर अवैध कब्जा को हटाया जा रहा है। ट्रिपल हत्याकांड के बाद ये संज्ञान में आया कि 23 लोगो के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसमे आरोपी भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें