Mon. Dec 23rd, 2024

एसटीएफ ने सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को एनकाउंटर में किया ढेर,एक 9एमएम की पिस्टल, एक पिस्टल,कारतूस, बाइक बरामद

एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया गुफरान। हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे 7 मामलों में वांछित था गुफरान।

कौशांबी जिले के समदा इलाके में आज सुबह पांच बजे हुई मुठभेड़ में प्रतापगढ़ निवासी गुफरान को पुलिस ने मार गिराया है । मुठभेड़ स्थल से पुलिस को 9MM की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल और अपाची बाइक बरामद हुईं है । गुफरान पर एडीजी प्रयागराज की ओर से 1 लाख का का इनाम था और सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित था ।

प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिलों में गुफरान पर 13 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे दर्ज है, जिसमे 7 मामलों में वह वांक्षित चल रहा था । गुफरान 13 मई 2023 से फरार बताया जाता है । वह 24 अप्रैल को प्रतापगढ़ मे एक लूट हुई थी जिसमे गुफरान सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था। डीएसपी डी0के शाही के मुताबिक गुफरान के कौशाम्बी मे छुपे होने की जानकारी थी । आज 27 जून को सुबह 5 बजे उसे कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के समदा के पास घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग किया , बदले में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुफरान को गोली लगी । पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें