Mon. Dec 23rd, 2024

महिला ने लगाया था एसपी पर दुर्व्यवहार का आरोप,24 घण्टे मे बदला अपना बयान, आई मीडिया के सामने- मांगी माफी

कौशाम्बी।  । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला फालवर ने एस0पी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है । पीड़ित महिला ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार से न्याय की गुहार लगाई है । महिला के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुख्यालय ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

इस प्रकरण के टीम में आईजी रेंज प्रयागराज चंद्रप्रकाश, एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला व आईएएस सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को शामिल किया गया है । 4 दिन में जांच टीम पूरे मामले की जांच कर डीजीपी मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी । हालांकि रिपोर्ट से पहले ही आरोप लगाने वाली महिला पूरे मामले से मुकर गई है औऱ पुलिस के सामने माफी मांगी है ।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक आवास में काम करने वाली एक महिला करारी थाना इलाके की एक गांव की रहने वाली है ।  पीड़ित महिला के मुताबिक उसका पति लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है । तीन महीने पहले उसके परिचित व्यक्ति ने कौशांबी एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर काम दिलाया था ।  वह एसपी आवास पर शाम चार बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक एसपी की मां की देखभाल करती थी और खाना भी बनाती थी । रात में एसपी की मां के रूम में ही सो जाती थी ।

महिला का आरोप है कि 14 जून की रात करीब 11 बजे एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव आवास पर आए और उन्होंने शराब पीने के बाद मछली खाई ,फिर उन्होंने महिला से कहा कि आज मैं मीटिंग में काफी देर तक बैठा रहा और जिस कारण मेरे कमर में दर्द है । आप लाल तेल से मालिश कर दो ,महिला ने पहले तो असहज महसूस करने लगी पर बाद में एसपी की मालिश किया है । बाद में एसपी ने महिला से दुर्व्यवहार किया ऐसा उसने आरोप लगाकर सोसल मीडिया मे बयान दिया था । इस मामले में आज महिला ने मीडिया कर्मियों के सामने आकर अपना बयान बदलते हुए कहा की उसने गलत बयान दिया था । महिला से एक प्लेट टूट गई थी जिसपर मैडम ने उसे डांटा था, इसी बात से नाराज होकर उसने मैडम के पति को बदनाम करने के लिए ही ऐसा कदम उठाया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें