महिला ने लगाया था एसपी पर दुर्व्यवहार का आरोप,24 घण्टे मे बदला अपना बयान, आई मीडिया के सामने- मांगी माफी
कौशाम्बी। । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला फालवर ने एस0पी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है । पीड़ित महिला ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार से न्याय की गुहार लगाई है । महिला के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी मुख्यालय ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।
महिला का आरोप है कि 14 जून की रात करीब 11 बजे एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव आवास पर आए और उन्होंने शराब पीने के बाद मछली खाई ,फिर उन्होंने महिला से कहा कि आज मैं मीटिंग में काफी देर तक बैठा रहा और जिस कारण मेरे कमर में दर्द है । आप लाल तेल से मालिश कर दो ,महिला ने पहले तो असहज महसूस करने लगी पर बाद में एसपी की मालिश किया है । बाद में एसपी ने महिला से दुर्व्यवहार किया ऐसा उसने आरोप लगाकर सोसल मीडिया मे बयान दिया था । इस मामले में आज महिला ने मीडिया कर्मियों के सामने आकर अपना बयान बदलते हुए कहा की उसने गलत बयान दिया था । महिला से एक प्लेट टूट गई थी जिसपर मैडम ने उसे डांटा था, इसी बात से नाराज होकर उसने मैडम के पति को बदनाम करने के लिए ही ऐसा कदम उठाया था ।