Mon. Dec 23rd, 2024

उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्यवाई, विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने किया एनकाउंटर,अस्पताल मे हुई मौत, सुबह 4:30 थाना कौंधियारा क्षेत्र के गोठी नहर पास का मुडभेड़, परिजनों ने बताया विजय को बेगुनाह

👉 पुलिस के मुताबिक विजय चौधरी उर्फ उस्मान उमेश पाल हत्याकांड में था शामिल, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में गोली चलाते दिखा था उस्मान।

👉 इनकाउंटर मे गोली लगने के बाद उसे लाया गया था एसआरएन अस्पताल, जहां पर हुई मौत । विजय उर्फ उस्मान को बताया जाता है अतीक का शूटर ।

👉 50 हजार का उसमान पर रखा गया था इनाम । उस्मान ही वह शख्स है जिसने उमेश पाल पर चलाई थी पहली गोली । थाना कौधियारा क्षेत्र के गांव भमोखर का बताया जा रहा है विजय निवासी

👉 विजय चौधरी की पत्नी सिवानी पांडे और उसके परिजन ने हत्या में शामिल घटना से किया इनकार अपने पति को बताया बेगुनाह

👉 पित  ने कहा विजय चौधरी हिन्दू है, उस्मान कोई है और, विजय चौधरी- 24 फरवरी को और आज बीती रात घर पर था मौजूद ।

प्रयागराज। दिन दहाड़े 24 फरवरी को हुई उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आज सुबह लगभग 4:30 विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को गोंठी नहर पुल के पास मुठभेड़ में ढेर कर दिया है । इस स्थल से विजय चौधरी का गांव भमोखर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है जो थाना कौंधियारा क्षेत्र में लगता है । भमोखर गांव में रहने वाले विजय चौधरी ( 24 वर्ष )उर्फ उस्मान के पिता का नाम वीरेंद्र चौधरी है जो अनुसूचित जाति के चमार कास्ट के व्यक्ति हैं । इनके कुल 4 लड़के हैं जिसमें से विजय तीसरे नंबर पर था । विजय का बड़ा भाई राकेश जिसके नाम दर्जनों मुकदमे दर्ज है और वह नैनी जेल में बंद है । विजय के नाम गांव की ही एक शिवानी पांडे नामक लड़की से शादी कर लेने का तथा एक अन्य मारपीट का मुकदमा कौंधियारा थाने में दर्ज था जिसमें बताया जाता है कि फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है ।

बता दें कि प्रयागराज के जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी को शाम 4:50 मिनट पर सशस्त्र बदमाश ने गोली और बम से दौड़ा-दौड़ा कर उमेश पाल की हत्या कर दी थी, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई थी । घटना में शामिल कई लोगों के सीसीटीवी फुटेज में तस्वीर सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने जया पाल  की तहरीर पर कई नामजद और दर्जनों लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा थाना धूमनगंज अंतर्गत क्राइम नंबर 0116 के तहत दर्ज किया है । पुलिस ने एक व्यक्ति अरबाज को पहले ही एनकाउंटर में नेहरू पार्क जंगल मे ढेर कर दिया है जिसे गाड़ी का चालक बताया जाता है । अतीक से जुड़े जफर का मकान 1 मार्च और सफदर का मकान 2 मार्च तथा माशूक की बहू और बेटे का मकान 3 मार्च को पुलिस और पीडीए ने मिलकर जेसीवी से धराशाई कर दिया है । पुलिस के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम हत्या में शामिल और असद आदि लोगों की तलाश में दबिश दे रही है ,जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

 

फिलहाल आज 6 मार्च को पुलिस की हुई इनकाउंटर की कार्रवाई में जिसे उस्मान उर्फ विजय चौधरी बताया जा रहा है उसकी अस्पताल मे मौत हो गई है । विजय के परिजनों ने उमेस पाल की घटना में उसके शामिल होने से इंकार कर रहे हैं । विजय की पत्नी जो कि गांव के ही एक ब्राम्हण परिवार से थी जिसे विजय ने 2021 मे शादी कर लिया था । उसने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति को बेगुनाह है जिन्हे एनकाउंटर किया गया है । पत्नी ने कहा जिस दिन 24 फरवरी को उमेश पाल के यहां घटना घटी है उस दिन भी विजय चौधरी घर पर था और आज भी विजय चौधरी घर पर ही था , जिसे रात में पुलिस वालों ने उठाया है । विजय के पिता वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि उसके लड़के को बेगुनाह होते हुए भी एनकाउंटर किया गया है और वह उस्मान नहीं है बल्कि वह हिन्दू है और चमार जाति का है । विजय चौधरी अपने भाई की डीजे की गाड़ी चलाता था और बाहर कमरा लेकर अपने परिवार के साथ रहता था । विजय चौधरी हत्या नही किया है ।

फिलहाल पुलिस की माने तो उस्मान ही वह व्यक्ति है जिसने उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी । उसके साथ लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने गोली और बम मारकर उमेश पाल तथा दो सिपाहियों की हत्या कर दी है । इस घटना से प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश दहल गया है । विजय चौधरी और उर्फ उस्मान की तस्वीर उमेश पाल अब तक कान में सीसीटीवी कैमरे में आई बदमाशों की तस्वीर की मिलान से मामला साफ हो जायेगा जो परिजनों द्वारा बेगुनाही की बात की जा रही है ।

इस घटना से योगी सरकार ने माफियाओं को और हत्या करने वालों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है । पुलिस ने 2 फरवरी को अतीक के दोनों बेटे एहजाम और अबान को बाल सुधार गृह भेज दिया है और असद की तलाश कर रही है । इस मामले में सरकार ने लगभग 10 टीमें लगा रखी है जिसमें एसओजी एसटीएफ सहित जिले की कई पुलिस टीम भी शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें