Mon. Dec 23rd, 2024

अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ,मौके पर हुआ पथराव- चौकी इंचार्ज का फटा सर,संतोष सरोज और उसी बेटी भी घायल,जिला अस्पताल में भर्ती, एसपी,सीओ, एडिशनल मौके पर पहुंचे

👉 अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, चौकी प्रभारी का फटा सिर, संतोष सरोज सहित उसके दो लडके और दो बेटी , पत्नी को किया गिरफ्तार ।

👉 संतोष सरोज के पिता केसव ने 1991 में बच्चा पांडे से ले रखी है 2 बिस्वा से ज्यादा जमीन, सड़क की तरफ निर्माण को लेकर वर्षों से चल रहा है विवाद ।

कौशांबी जिले में अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर दबंगो ने ईट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अर्का महाबीरपुर चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय का सिर फट गया है । जबकि हमराही सिपाहियों को मामूली चोटें है। उधर हमलावर पक्ष से भी सन्तोष सरोज और उसकी बेटी घायल हुए है। सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में 18 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य हमलावर संतोष सरोज समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । घटना करारी थाना क्षेत्र के फदिलाबाद की है। एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के अर्का फ़तेहपुर का मजरा फदिलाबाद में दो पक्षो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमे एक पक्ष श्रवण शुक्ला ने कोर्ट से स्टे ले रखा है। दूसरा पक्ष संतोष सरोज विवादित जमीन पर निर्माण करा रहा था ।

संतोष सरोज की माने तो उसके पिता केशव ने 1991 मे आराजी न0 19- 20 मे लगभग 2 बिसुवा जमीन रजिस्ट्री करा रखा है और तब से काबिज है । श्रावण शुक्ल इनको सामने रोड पर निर्माण नही करने दे रहे है और पीछे मकान बनाने की बात कर रहे है ,इसी बात का वर्षो से विवाद चल रहा है । अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर अर्का महाबीरपुर चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन में अवैध निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा। पुलिस के माने तो संतोष सरोज पक्ष की ओर से पुलिस टीम पर ही ईट-पत्थर से हमला किया गया ,जबकि दूसरे पक्ष का कहना है की निर्माण नही हो रहा था वे लोग घर पर थे।

जब पुलिस घर पर गई तो ईंट पत्थर रात में कोई और लोगों ने चलाया है । फिलहाल इस हमले में चौकी प्रभारी अजीत उपाध्याय का सिर फटने से गंभीर चोटें आई है । इस मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी संतोष सरोज समेत उसके पत्नी और 2 बेटी तथा 2 लडको को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी और संतोष सरोज की बेटी पूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें