लंबे समय से नकली मोबिल और डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, नगर पालिका परिषद भरवारी का मामला
मिलावटी डुप्लीकेट सामान बेचकर भरवारी कस्बे के व्यापारी ने अर्जित की अकूत संपत्ति…
कौशांबी । नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार निवासी मनोज कुमार पुत्र सत्यनारायण केसरवानी लंबे समय से डुप्लीकेट नकली मोबिल आयल और नकली स्पेयर पार्ट्स की बिक्री करने में लगे थे । राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर उनके रैपर लगा कर के डुप्लीकेट मोबिल आयल बेचे जाने का यह गोरखधंधा कस्बे में लंबे समय से फल-फूल रहा था ।
विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और ब्रांड लगा कर स्पेयर पार्ट्स नकली डुप्लीकेट बेचे जाते थे जिससे ग्राहकों के वाहन भी जल्द खराब होते थे काले कारोबार से व्यापारी ने अकूत संपत्ति अर्जित की थी मामले की भनक कोखराज पुलिस को लग गई भरवारी और सिंघिया पुलिस चौकी इंचार्ज और भारी पुलिस फोर्स के साथ कोखराज कोतवाल ने व्यापारी की गोदाम में बुधवार की सुबह 11:00 बजे छापा मारा, जहां से नकली मोबिल आईल बा डुप्लीकेट स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए हैं । दो गाड़ी माल के साथ आरोपी मनोज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने छापामारी के बाद काले कारोबार में लगे व्यापारी मनोज कुमार को थाने ले आई है जहां पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है । मिलावटी डुप्लीकेट कारोबार करने वाले अभी कई और लोगों के नाम प्रकाश में आने की उम्मीद है । पुलिस ने इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो कस्बे के कई और लोगों के काले कारनामे जल्द उजागर हो सकते हैं ।