Mon. Dec 23rd, 2024

पूरामुफ्ती पुलिस का अजब कारनामा,क्षेत्र में अपराधियो के हौसले बुलंद, पुलिस अपराधों पर नहीं कर पा रही काबू,घटना को पचा जाने में माहिर है पुलिस,5 माह पहले बदमाशों ने की बमबाजी,नही लिखी गई रिपोर्ट

👉 माफिया अतीक के गुर्गे कई बार दे चुके हैं फैसल के घर पर जाकर जान से मारने की धमकी, फिर भी कार्यवाही नहीं कर रही है पुलिस ।
👉 कभी भी हो सकती है पीड़ित के साथ घटना, अपराधियों से मिली हुई है पूरामुफ्ती पुलिस , पीड़ित ने वीडियो बनाकर एडीजी,आई0जी , एसएसपी को भी दिया था प्रार्थना पत्र..

प्रयागराज । थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के बमरौली चौकी अंतर्गत मरिया डी में 4 माह पहले फैसल के यहां देर रात में बदमाशों ने बम बाजी की थी जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी पीड़ित ने रात में ही हंड्रेड डायल चौकी पुरम बमरौली एवं थाना पुरामुफ्ती में सूचना दी थी तो रास्तों हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित ने दूसरे दिन चौकी थाने में तहरीर दी लेकिन 4 महीना बीतने के बाद भी आज तक मुकदमा नहीं लिखा गया पीड़ित ने बताया कि वह जब भी चौकी बमरौली और थाना पूरामुफ्ती जाता तो थाना प्रभारी द्वारा आजकल कहकर टरका दिया जाता था ।

आखिर कब लिखेगी पुलिस फैसल की रिपोर्ट जबकि 4 महीना पहले फैसल के घर पर बदमाशों ने की थी बमबाजी । पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर देने के बाद भी पुलिस आज तक रिपोर्ट नहीं लिखी और अपराधियों से सांठगांठ कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल रखी है । पीड़ित ने उच्च अधिकारियों सहित एसएसपी प्रयागराज एवं उच्च अधिकारियों को पत्र दे चुका है फिर भी पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है और अंधेर तो तब हो गई जब थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह इस पूरे मामले को ही फर्जी बता रहे हैं ।

इस समय दहशत में है फैसल के परिजन जबकि 4 माह बीतने के बाद भी पुलिस सन्नाटा खींच रखी है । फैसल के परिजनो ने उच्च अधिकारियों से पत्र भेजकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है । थाना प्रभारी से उपेन्द्र प्रताप सिंह से कई बार पीड़ित फैसल मिल चुका है ,थाना प्रभारी आजकल आजकल कह कर आश्वासन देते रहे हैं । थाना पुरामुफ्ती क्षेत्र के मरियाडीह का पूरा मामला है ।इस मामले में जब थाना प्रभारी पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह से हुई बात तो उन्होंने घटना के बारे में किया इनकार , कहा जमीनी विवाद में फैशल लिखाना चाहते हैं मुकदमा … जबकि इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी और बमबाजी की वजह से दीवारें दरक गई थी फिर भी मामले को झूठा बताया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें