अखिर कब मिलेगी पूर्व विधायक संजय गुप्ता के आतंक से लोगों को निजात, असवा गांव के प्रजापति की जबरन जमीन कब्जा करने मे लगा है पूर्व विधायक, अरबों की बनाया आय से अधिक और बेनामी संपत्ति
👉 जमीन न देने में अपने गुर्गों से कई मुकदमे में भी फंसा चुका संजय गुप्ता, किसी भी तरह से जमीन हड़पने के फिराक में है लगा, संजय गुप्ता पर लगाया बनवारीलाल ने गम्भीर आरोप, अधिकारियों से लगाई सुरक्षा की गुहार….
कौशांबी। पूर्व विधायक संजय गुप्ता का फिर से एक नया कारनामा सामने आया है । असवा गांव निवासी पीड़ित बनवारी लाल प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संजय गुप्ता पूर्व विधायक उसकी जमीन आराजी नंबर 558 मि0 और 599 को कब्जा करना चाहता है । जमीन ना पाने की दशा में उसने अपने गुर्गों से कई बार मारपीट करवाया और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी लिखवा दिया है । पीड़ित जब संजय गुप्ता की बात नहीं माना तो हर हाल में उसे प्रताड़ित कर रहे हैं । संजय गुप्ता आसवा गांव में अपने रिद्धि सिद्धि स्कूल के पास बेशकीमती जमीन को जबरन कब्जा करना चाहता है, उसने कई बार उसकी मां राज कुमारी के नाम जमीन को लेने का प्रयास कर चुका है । पूर्व विधायक अपने गुर्गों के द्वारा भी लगातार प्रयास कर रहा है । पीड़ित जब जमीन देने से इंकार कर दिया तो उसे फर्जी केस में फंसाने और मारपीट करवाने के मामले मे फर्जी मुकदमा लिखा कर जेल भेजने की भी धमकी दी है । पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को पत्र देते हुए जानमाल की सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई है ।
सूत्रों की माने तो संजय गुप्ता ने सैकड़ों लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीनों को अपने नाम या अपने पत्नी और भाइयों के नाम से लिखवा लिया है । एक तरह से देखा जाए तो परसरा गांव मे 24 बीघा सरकारी जमीन जो आराजी नंबर 117 चारागाह है तथा अ0न0 89 मे हड़वाड़ी है , 96 मे ऊसर और अ0न0 90,95,127 तलावी नंबर आदि सरकारी और कई एस0सी0 की जमीनों को कब्जा कर रखा है । इसमें अमर नाथ झा द्वारा मीडिया में कई बार मामला सुर्खियों में उठाने के बाद भी अब तक इन मामलों में जांच नहीं हुई है । यदि संजय गुप्ता की जांच कराई जाए तो लगभग सैकड़ों रजिस्ट्री की जमीने है, जो आय से अधिक और बेनामी संपत्ति निकलेगी । अब देखना यह है कि क्या डिप्टी सीएम के करीबी रहे पूर्व विधायक संजय गुप्ता की आय से अधिक और बेनामी संपत्ति जो कि फकीरे लाल आदि कई लोगों के नाम लिखा रखा है – इसकी जांच होती है या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा यह एक बड़ा सवाल है ।
अमरनाथ झा पत्रकार , मो0 – 8318977396