कौशांबी की बेटी ने कुवैत में जीता सिल्वर मेडल , जिला प्रदेश सहित देश का नाम किया रोशन
👉 सुनीता सरोज ने कुवैत में जीता सिल्वर मैडल, अपने जिला, प्रदेश सहित देश का नाम किया रोशन
👉 मंझनपुर तहसील के बरई – बंधवा गांव की है निवासी सुनीता सरोज ।
कौशांबी की बेटी ने कुवैत में जीता सिल्वर मैडल । कुवैत में हो रहे एशियन यूथ चैंपियनशिप में जीती 3000 मीटर दौड़ । सुनीता सरोज ने सिल्वर पदक जीत कर देश, प्रदेश व जिले का नाम किया रोशन । लोगों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए दिया हार्दिक बधाई एवं आगामी स्पर्धाओं हेतु अनंत शुभकामनाएं। कौशांबी, उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को सुनीता सरोज पर है गर्व ।
अमर नाथ झा पत्रकार