संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय ने वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जनपद के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को बैकिंग से जोडने एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं से शत-प्रतिशत किया जायेंगा संतृप्त
15 अक्टूबर को लगेगा 46 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में कैम्प , बैंक के कर्मचारियों को दिए गए निर्देश ।
कौशाम्बी । संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय पंकज शर्मा द्वारा वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण (ग्राम पंचायत स्तरीय-वित्तीय समावेशन) अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए बैंकर्स एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में संयुक्त सचिव ने कहा कि वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को बैकिंग से जोड़ने एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्त करने के लिए दिनांक 15 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक पायलट अभियान चलाया जायेंगा। उन्होंने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी बैंकर्स एवं सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि वित्तीय समावेशन को एक मिशन के रूप में लिया जाय तथा इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों को संतृप्त करने के लिए बनायी गई कार्ययोजना के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाय। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि विभिन्न बैंको में लम्बित स्वयं सहायता समूह के खाता खोलने एवं विभिन्न विभागों के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में बैंको की अहम भूमिका है तथा बैंकर्स सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर एवं सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का खाता खोलने के बाद उन्हें पासबुक अवश्य दिया जाय तथा ग्राम पंचायतों में डुग्गी पिटवाकर आदि माध्यमों से कैम्प लगने की सूचना ग्रामवासियों को दी जाय, जिससे अधिक से अधिक लोग कैम्प में आकर अपना बैंक खाता खुलवाने के साथ ही विभागीय योजनाओं से भी लाभान्वित हों सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को भी सौंपे गये कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय समावेशन से सशक्तीकरण (ग्राम पंचायत स्तरीय-वित्तीय समावेशन) अभियान के तहत कल दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत-थोन, केन, दौलतपुर कसार, बसुहार, मकदूमपुर कॉजी, बरौलहा, ननमई, डकशरीरा, नरना उर्फ आलमचन्द्र, बथुई, दिया उपरहार, मुहिनुद्दीनपुर कोरॉव, उजिहिनी हसनपुर, मिर्जापुर उर्फ खोजवापुर, रतगहॉ, सकाढ़ा, औधन, एदिलपुर, भगवतपुर, जैतपुर पुरेहजारी, बारा, रसूलपुर बदले, बरौली, दरियापुर जीता, डोरमा, हासिमपुर किनार, बड़हरी उपरहार, रूपनारायणपुर सैलाबी, जलालपुर भर्ती, हिसामपुर, चन्दूपुर अमरायन, खानपुर, रामपुर बढ़नावा, जलालपुर टेंगाई, बूॅदा, उदहिन खुर्द, घमसिरा, रसूलपुर सोनी, मंहगूपुर, अरई सुमेर, शाहपुर, भैला मकदूमपुर, कमालपुर बरेठी, कोतारी पश्चिम, फतेहपुर बेला, भीखमपुर, जजौली, टिकरी नागी, अशरफपुर, पण्डीरी, सैदनपुर, अम्बावॉ पश्चिम एवं अम्बावॉ पूरब (कुल-46 ग्राम पंचायत) के पंचायत भवन में कैम्प का आयोजन किया जायंेगा, जिन लोगों के बैंक खाते नहीं खुले हैं वे सभी लोग अपना बैंक खाता निःशुल्क खुलवा सकतें हैं।
इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र व्यक्ति अपना आवेदन देकर योजना का लाभ उठा सकतें हैं।
एल0डी0एम0 ने बताया कि 15 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बैकों द्वारा कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक वयस्क व्यक्ति का निःशुल्क खाता खोला जायेंगा, के0वाई0सी0 की जायेंगी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से लाभान्वित किया जायेंगा तथा के0सी0सी0 एवं मुद्रा लोन के आवेदन प्राप्त किये जायेंगें। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को संतृप्त किया जायेंगा। उन्होंने बताया है कि स्वयं सहायता समूह एवं एफ0पी0ओ0 के खाते खोले जायेंगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप निदेशक मत्स्य राकेश कुमार, महाप्रबन्धक व अंचल प्रमुख बैंक आफ बड़ौदा बृजेश कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संजय कुमार वर्मा, उप महाप्रबन्धक बलवीर सिंह लोथल, सहायक महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए लोक सूचना का प्रथम पुनः प्रकाशन 15 अक्टूबर को
जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया है कि इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी के लिए लोक सूचना का प्रथम पुनः प्रकाशन 15.10.2022 को होगा। जनपद के खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए अनुमोदित मतदेय स्थलों पर नामित पदाभिहीत अधिकारियों द्वारा दिनांक 07.11.2022 तक प्रारूप-19 प्राप्त कियें जायंेगे। शिक्षक को सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य हैं।