अपहरण के बाद हुई लूट की वारदात । पुलिस को देर रात मिली थी अपहरण की सूचना,एडीजी एवं आईजी प्रयागराज एस0पी, एएसपी, सीओ भी पहुंचे ,घटना का किया निरीक्षण
वाराणसी से आ रही थी xuv 300 कार , सूचना पर पुलिस हुई सक्रिय। एक्सयूवी गाड़ी और ड्राइवर को पुलिस ने किया बरामद । ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछ ताछ ,जांच में जुटी पुलिस ।
मौके पर एडीजी एवं आईजी प्रयागराज एस0पी, एएसपी, सीओ भी पहुंचे । घटना का किया निरीक्षण ,ड्राइवर से पुलिस कर रही है पूछताछ । थाना कोखराज क्षेत्र के ककोढा नेसनल हाईवे का मामला ।
कौशांबी । जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र में ककोड़ा नेशनल हाईवे पर देर रात एक एक्सयूवी 300 गाड़ी सहित ड्राइवर को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है । पुलिस को 112 की सूचना के बाद काफी मशक्कत बाद पुलिस ने ड्राइवर और गाड़ी को अलग-अलग जगह से बरामद कर लिया है लेकिन अभी अपहरणकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।
इस घटना की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया । जैसे ही इस घटना की खबर उच्च अधिकारियों को पता चला ,घटनास्थल पर एडीजी प्रेम प्रकाश एवं आईजी राकेश सिंह तथा एसपी हेमराज मीणा एवं एडिशनल एसपी समर बहादुर तथा क्षेत्राधिकारी के0जी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण किया । इस प्रकरण पर एडीजी ने कहा कि बनारस से एक गाड़ी से ड्राइवर निकले थे जो कि इलाहाबाद होकर जा रहे थे । रास्ते में जो वारदात हुई है उस पर 112 से पुलिस को सूचना मिली है,पुलिस जांच कर रही है ।
गाड़ी मालिक को बुलाया गया है ,अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है ड्राइवर से पूछताछ चल रही है । गाड़ी मालिक आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा, हालांकि ड्राइवर और उसके साथ हुई लूट की बात कही है ।