दलालों के इशारे पर चलता है चौकी और दारागंज थाना, दबंगो के खिलाफ दर्ज है कई संगीन मुकदमे, दबंगों ने महेंद्र शुक्ला को चौकी लगाने से रोका, चौकी इंचार्ज की शह पर दबंग करते हैं गुंडई
👉 संगम किनारे दशा सुमेध घाट पर चौकी लगाने को लेकर बढाता जा रहा विवाद । दबंगों ने दी महेंद्र शुक्ला को धमकी, नहीं लगाने दे रहे हैं घाट के किनारे चौकी ।
👉 पीड़ित ने चौकी, थाना एवं उच्च अधिकारियों को पत्र देकर लगाई गुहार । दलालों के इशारे पर चलती है चौकी और थाना ।
👉 दलालों द्वारा लगाया गया चौकी में कूलर, की जा रही चौकी की पुताई ,दिनभर होती है चौकी प्रभारी की दलालों द्वारा सेवा , चौकी प्रभारी हो रहे मालामाल …
संगम नगरी प्रयागराज जनपद के थाना दारागंज क्षेत्र में सावन के महीना शुरू होते ही 17 आदमियों की हजारों की संख्या में भीड़ रहती है । इसी मामले में पण्डो द्वारा चौकी लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है । महेंद्र शुक्ला ने दबंग व कई अपराधों में लिप्त रिंकू शुक्ला ,राम मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लोग उसके स्थान पर चौकी लगा लिए हैं और महेंद्र को चौकी नहीं लगाने दे रहे हैं। पीड़ित ने चौकी इंचार्ज दशासुमेध घाट सुशील यादव एवं थाना प्रभारी दारागंज से मिलकर अपनी शिकायत की लेकिन इस मामले में पुलिस भी हीला हवाली करती नजर आ रही है ।
बता दें कि संगम किनारे गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालु गंगा किनारे आते हैं और परंपरागत लोग चौकी लगाकर फूल माला आदि का कार्यक्रम करते हैं । इसी से इन पंडा लोगों की रोजी-रोटी भी जुड़ी हुई है । महेंद्र शुक्ला ने बताया कि पीढ़ी दर पीढ़ी उनके पूर्वजों द्वारा दुर्गा मंदिर के नीचे 5 चौकी लगती थी ,जिसमें उनके पिता राजेंद्र नाथ शुक्ला के बाद अब वह खुद लगाते हैं । बीच में 2 वर्ष कोरोना का कार्यकाल में शासन के निर्देशानुसार चौकी नहीं लगाई है । अब जब वह चौकी लगा रहे हैं तो दबंग द्वारा नहीं लगाने दिया जा रहा है ,उसे धमकी भी दी जा रहे हैं । दबंगों के इशारे पर ही चौकी इंचार्ज सारा काम करते हैं । एक तरह से देखा जाए तो दलालों के इशारे पर चौकी और थाना चल रहा है ,जो दलाल कहते हैं वही चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी करते हैं ।
यहां पर गंगा घाट की पण्डो की चौकी से पुलिस की अवैध वसूली होती हैं , जिससे मोटी रकम चौकी इंचार्ज के माध्यम से थाने को जाता है । यहां पर जैसे ही सावन मेले की शुरुआत होती है दलाल सक्रिय हो जाते है। दलालों द्वारा पुलीस चौकी में कूलर लगाने से लेकर चौकी मे पेंट – पुताई और सारी व्यवस्था खानपान की आवभगत दिन भर स्वागत होता रहता है और उन्हीं दलालों के इशारे पर चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी कार्य करते हैं ।
महेंद्र शुक्ला ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए दशासुमेध घाट चौकी पर लगने वाला दलालों के अड्डा को बंद कराने और अवैध वसूली करने पर रोक लगाने की मांग करते हुए अपनी चौकी लगाने की बात कही है ।