कौशांबी में फिर दिखी एक गरीब महिला पर तालिबानी पिटाई का मामला, चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा,उल्टा सर के बल पटका,छुआया बिजली का करंट, क्या यही है कानून -बड़ा सवाल
👉 नही की चोरी की पुलिस को पहले शिकायत….घर से पकड़ ले जाकर ढाया महिला पर कहर..
👉 छुवाया बिजली का करंट, तब तक मारते रहे महिला को- जब तक उसने उसे चोरी की बात नहीं की स्वीकार…
👉 कोखराज पुलिस ने महिला पर ही लिख दिया चोरी का मुकदमा, लेकिन महिला की पिटाई और उस पर हुए अत्याचार की बात पुलिस को नहीं दिखी… यह है कौशांबी में महिला सशक्तिकरण का कोखराज पुलिस का कारनामा
महिला पर चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से किए पिटाई, छुआया बिजली का करंट,जबरन कबूल कराया चोरी की बात, बनाया वीडियो। गरीब महिला को भेजा गया था मूरतगंज मनीष केसरवानी के घर 2 मई को शादी में करने काम, कल उसे बख्शीश देने के नाम पर बुला ले गए घर से और जमकर किए पिटाई। सुमन कहार भरवारी की रहने वाली है गरीब महिला,उसे शादी में काम करने के लिए मुंसई हलवाई भरवारी ने भेजा था मूरतगंज अपनी रिश्तेदारी । सूत्रों की मानें तो संजय गुप्ता पूर्व विधायक के दबाव में महिला पर ही लिख दिया गया चोरी का मुकदमा ।
महिला के साथ हुई बेरहमी से पिटाई ,रो – रो के वीडियो में बयान कर रही है पीड़ित महिला अपनी बात, पुलिस को नहीं समझ में आ रहा महिला की पीड़ा । भाजपा सरकार का महिला सशक्तिकरण का दिख रहा है कौशांबी में उदाहरण । अब किसी को भी चोरी का आरोप लगा कर पिटाई करके कबूल करवाना और उसे खुद सजा देने का शुरू हुआ नया प्रावधान, पुलिस बनी तमाशाबीन, कहीं न कहीं जुड़ा है पूर्व विधायक का हस्तक्षेप का मामला । थाना कोखराज क्षेत्र का है मामला ।
अमरनाथ झा पत्रकार