डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र पहुंचे प्रयागराज,अग्निसुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन,कहा कि अग्निशमन सुरक्षा के उपकरणों के बारे मे सभी को हो ज्ञान
👉 पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र फायर सर्विस ने अग्निसुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन
👉 अग्निशमन सुरक्षा प्रदर्शनी का भी किया उद्घाटन । उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अग्निशमन सुरक्षा के उपकरणों के बारे मे सभी को होना चाहिए ज्ञान ।
👉 उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोगों को अपने इलेक्ट्रिकल वायरिंग का कराएं जरूर अडिट । विधुत सुरक्षा विभाग द्वारा होता है अडिट ।
प्रयागराज जिले मे 16 अप्रैल 2022 को फायर स्टेशन सिविल लाइन्स मे अग्निसुरक्षा गोष्ठी एवम कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (फायर सर्विस) उत्तर प्रदेश अविनाश चंद्र की अध्यक्षता में कार्य संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में अल्ट्राटेक कंपनी बारा द्वारा निर्मित अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस ने किया जो जनता के लिए लाभदाई होगा । इसमें जनपद के चिकित्सक, ब्यापार मंडल शाहगंज ,नगर ब्यापार मंडल, बिल्डर, ब्यवसायिक बंधु, औधोगिक संस्थान के प्रमुख रजिस्टार यूनिवर्सिटी नैनी, महाविद्यालयो के प्रबंधक और प्रिंसिपल, मीडिया बंधु, आदि लोगों ने कार्यशाला में भाग लिया ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा अग्निसुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया गया । इसके अतिरिक्त अग्निसुरक्षा प्रदर्शनी का उन्होने शुभारम्भ किया जिसमे अत्याधुनिक अग्निसुरक्षा उपकरणों का डेमो कंपनी द्वारा दिखाया गया जो जनमानस के लिए उपयोगी रहा ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा बताया गया कि अग्निशमन सुरक्षा ब्यवस्था को मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रयोग करना चाहिए और बीच – बीच मे फिक्स ईस्टालेशन को चेक करना चाहिए । पोर्टेबल फायर एक्सटिंगुशर चलाने का ज्ञान होना चाहिये, अग्निशमन उपकरण की ट्रेनिग फायर स्टेशन से प्राप्त की जा सकती हैं और प्रत्येक ब्यक्ति को अग्निसुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए । डी0जी अविनाश चंद्र द्वारा अग्निशमन अधिकारियों को प्रत्येक संस्थान हॉस्पिटल, ब्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, औधोगिक संस्थान, विद्यालयो में मॉक ड्रिल, इवोकेशन ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया है । कार्यक्रम मे अग्निशमन विभाग के नागेंद्र त्रिवेदी अग्निशमन अधिकारी सिविल लाइन, लालजी गुप्ता नैनी, अभिसेक कुमार हाइकोर्ट, सोरांव के अधिकारी रमई राम ,धर्मेंद्र मिस्र ,सिवेंद्र मिस्र , राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे । कार्यकम का संचालन मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ0 आर0के0 पाण्डेय द्वारा किया गया।
कार्यशाला में राज्य विश्व विधालय की रजिस्टार तृप्ति मिश्रा, शाहगंज ब्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिमेश अग्रवाल, डॉक्टर सत्य प्रकाश शुक्ल, डॉक्टर श्वेता शुक्ला, डॉक्टर रविशंकर त्रिपाठी, डॉक्टर बी0के0गुप्ता, रहे। इसके अलावा आतिशबाजी एसोसीएसन के अध्यक्ष मो0 कादिर ,उपाध्यक्ष अल्ट्रा टेक कंपनी के एच0आर0 हेड लल्लन सिंह, इलाहाबाद डिस्ट्रीब्यूशन राजेश गोस्वामी , बरिष्ठ पार्षद कमलेश सिंह एवम पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अनिमेष शुक्ला, बन्दना त्रिपाठी ने कार्यशाला में अपने बिचार ब्यक्त किये ।
अमरनाथ झा – पत्रकार , मो0- 8318977396