जिले में खुल्लम खुल्ला हुआ आचार संहिता का उल्लंघन,आखिर कब होगी चायल विधायक संजय गुप्ता पर कार्यवाही, हजारों लोग को बुलाकर किया गया कार्यक्रम, बांटी गई 40 स्कूटी, कोविड गाइड लाइन की उडाई धज्जियाँ
👉 आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उलंघन। बीजेपी के चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बांटी स्कूटी।
👉मेरी बेटी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत की वर्चुअल प्रतियोगिता। तीन दर्जन से अधिक बेटियों को बांटी स्कूटी ,तस्वीरे सामने आने के बाद भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने साध रखी है चुप्पी।
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. आरोप है कि कौशांबी जिले के चायल विधानसभा से भाजपा के विधायक ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने स्कूल में 40 बेटियों को स्कूटी का वितरण कर दिया ।
आरोप है कि भाजपा विधायक ने अपने स्कूल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में नवंबर में कराए गए प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित की गई । वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची भाजपा की जिलाध्यक्ष ने लोगों से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया है । बताया जाता है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कोविड-19 गाइड लाइंन का जमकर उल्लंघन किया है । कार्यक्रम में कोई भी मांस्क का यूज नही हुआ था और ना ही दूरियां मेनटेन की गई है ।
भाजपा विधायक ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 40 ‘बेटियों’ को बांटी स्कूटी
गौरतलब है कि भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता स्कूल चलाते हैं । उन्होंने नवंबर माह में ‘मेरी बेटी-मेरा स्वाभिमान’ शीर्षक से एक प्रतियोगिता का आयोजन कराया था । इस प्रतियोगिता में हजारों लड़कियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को चायल विधायक संजय गुप्ता के स्कूल पर एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस दौरान प्रतियोगिता के विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी का वितरण किया गया ।
भरवारी से सिंधिया भरवारी की खुशबू पुत्री राजेंद्र बहादुर, गिरसा से सपना कुशवाहा पुत्री सियाराम कुशवाहा, अस्मिता सोनकर पुत्री बाबी सोनकर पुरानी बाजार भरवारी,संस्कृति त्रिपाठी स्नेहा नारायण महेशपुर भरवारी अर्पिता केसरवानी पुत्री विजय प्रकाश केसरवानी नया बाजार भरवारी गीता देवी श्री अर्जुन लाल सिंधिया भरवारी सीमा देवी पुत्री शंकर लाल केसरवानी बस स्टॉप भरवारी अंजीलि ताहिर पुत्री मोहम्मद ताहिर भरवारी चल ब्लॉक से साक्षी पुत्री राम धाम चायल से काजल पुत्री जगमोहन चायल से संयोजी साहू पुत्री स्वर्गीय गुलाब चंद साहू केशव नगर चायल से अंकिता पाल पुत्र गणेश पाल शेखपुर रसूलपुर से आरती प्रजापति पुत्री नंदकिशोर प्रजापति आलापुर चैनल से नीतू मिश्रा पुत्री बाल नारायण मिश्रा बेरूआ चावल से तनु गुप्ता पुत्री निरंजन लाल गुप्ता पिपरी चायल से अनु केसरवानी पुत्री नरेश चंद उदयपुर चायल से प्रीति सरोज पुत्री मूलचंद मवपुर चायल आदि 40 बेटियों स्कूटी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ट्रस्ट के सचिव सपना गुप्ता, केपएस प्रिंसिपल सीमा पवार, केपीएस फाउंडर मास्टर देव बाबू,ट्रस्ट सलाहकार ओम कृष्ण पांडे, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद काले,रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुभाष कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।भरवारी से सिंधिया भरवारी की खुशबू पुत्री राजेंद्र बहादुर, गिरसा से सपना कुशवाहा पुत्री सियाराम कुशवाहा, अस्मिता सोनकर पुत्री बाबी सोनकर पुरानी बाजार भरवारी,संस्कृति त्रिपाठी स्नेहा नारायण महेशपुर भरवारी अर्पिता केसरवानी पुत्री विजय प्रकाश केसरवानी नया बाजार भरवारी गीता देवी श्री अर्जुन लाल सिंधिया भरवारी सीमा देवी पुत्री शंकर लाल केसरवानी बस स्टॉप भरवारी अंजीलि ताहिर पुत्री मोहम्मद ताहिर भरवारी चल ब्लॉक से साक्षी पुत्री राम धाम चायल से काजल पुत्री जगमोहन चायल से संयोजी साहू पुत्री स्वर्गीय गुलाब चंद साहू केशव नगर चायल से अंकिता पाल पुत्र गणेश पाल शेखपुर रसूलपुर से आरती प्रजापति पुत्री नंदकिशोर प्रजापति आलापुर चैनल से नीतू मिश्रा पुत्री बाल नारायण मिश्रा बेरूआ चायल से तनु गुप्ता पुत्री निरंजन लाल गुप्ता, पिपरी चायल से अनु केसरवानी पुत्री नरेश चंद, उदयपुर चायल से प्रीति सरोज पुत्री मूलचंद, मवपुर चायल आदि 40 बेटियों स्कूटी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ट्रस्ट के सचिव सपना गुप्ता, केपएस प्रिंसिपल सीमा पवार, केपीएस फाउंडर मास्टर देव बाबू,ट्रस्ट सलाहकार ओम कृष्ण पांडे, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद काले,रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुभाष कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे
बता दें कि 8 जनवरी से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू की है । आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी विधायक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करते हुए वर्चुअल माध्यम से 40 विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा की जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है । वहीं इस कार्यक्रम में विधायक द्वारा विधानसभा में कराए गए 5 सालों के काम की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया है।
बता दे कि 2019 में इस कार्यक्रम का आयोजन करते हुए एक प्रतियोगिता कराई गई थी जिसमें 20 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई थी लेकिन इस बार नवंबर में प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को कराया गया ।
भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने नवंबर माह में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था । इसमें विजेता 40 प्रतिभागियों को स्कूटी वितरित की गई है । यह स्कूटी उनके घर पहुंचाई जाएगी,वहीं, प्रशासन इस पूरे कार्यक्रम से अनजान है ।
इस मामले में जिला अधिकारी सुजीत कुमार बात की गई तो वह मीटिंग में व्यस्त थे, वहीं उप जिलाधिकारी चायल राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहां कि उनको मामले की जानकारी नहीं है, इस मामले में थानाध्यक्ष कोखराज से रिपोर्ट मांग कर कार्रवाई करेंगे ।