पुलिस विभाग पर लग रहा है सवालिया निशान, आधा दर्जन से ज्यादा दरोगाओ का हुआ है गैर जनपद ट्रांसफर- नहीं हुए हैं अब तक रिलीज आखिर क्यों ,क्या उन पर कुछ अधिकारी या फिर जनप्रतिनिधियों का संरक्षण तो नहीं
जिले में कई अंडर ट्रांसफर दरोगा अंगद की तरह जमाए हैं पैर, नहीं हो रहे हैं रिलीव- आखिर क्यों ..
कई ट्रांसफर दरोगा नहीं छोड़ पा रहा है कौशांबी जनपद का मोह । नहीं हुए अब तक रिलीव और जिले में ही मौजूद । यह बातें बनी जिले में चर्चा का विषय ।
कौशाम्बी । जिले में इस समय आधा दर्जन से ज्यादा दरोगाओं का गैर जनपद में ट्रांसफर हुआ है लेकिन अभी तक उनको रिलीव नहीं किया गया है यह बात पुलिस महकमे के लिए एक बडा सवाल है ।
बता दें कि एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता (उपनिरीक्षक) का ट्रांसफर चार पहले हुआ है प्रयागराज, जिले में हैं मौजूद । इसी प्रकार सर्विलांस मे नियुक्त सुरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल प्रयागराज मे जो 8 वर्ष से नियुक्ति है लेकिन यह भी संबद्धता के अधार पर कौशाम्बी मे नौकरी कर रहा है ,आखिर किसके रहमों करम पर है – यह बातें बनी है चर्चा का विषय और यह रहने वाला पडोसी जिले फतेहपुर का हैं निवासी ।
पुलिस रेगुलेशन मी 3 साल एक जनपद में रहने का नियम है लेकिन उसके बावजूद भी 8 साल से प्रयागराज में नियुक्त है और सर्विस कौशांबी में कर रहा है यह एक बड़ा सवाल है । इसी प्रकार दुर्गेश श्रीवास्तव स्टोनो एसपी कौशांबी का भी ट्रांसफर चित्रकूट हुआ है लेकिन यह भी 20 दिन पहले ट्रांसफर होने के बाद भी अभी रिलीव नही हुआ है । जबकि पुलिस महकमे में यह नियम है कि ट्रांसफर होने के बाद 24 घंटे के अंदर वह अपना स्थान ग्रहण करें नहीं होता है तो कहीं न कहीं पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का हक है और यही भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है । सुना है कि इसके पीछे वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ है यही वजह हैं कि अभी तक यह सब रिलीव नहीं हुए हैं । इसमें एडीजी प्रयागराज से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी और जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।
अमरनाथ झा पत्रकार