सुजीत हत्याकाण्ड : चार सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा
सुलतानपुर जिले में रविवार की देर शाम युवक के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी चार सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। हत्या का कारण पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तेरयें निवासिनी उमा देवी पत्नी शिव बहादुर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि17 नवंबर की शाम उसका लड़का सुजीत कुमार सिंह उर्फ बिन्नू नागेश की दुकान पर कुछ सामान ले रहा था। इसी दौरान गांव के ही संतोष व संदीप एक मोटरसाइकिल पर आए और ललकारने लगे दूसरी मोटरसाइकिल पर रोहित और अंकित आए। अंकित ने पिस्टल से फायर झोंक दिया। वह चिल्लाया की मम्मी हमको यह लोग गोली मार दिए हैं। उसी दौरान वह घर की अन्य लड़कियों के साथ शौच से लौट रही थी। हमलावरों ने सुजीत के ऊपर कई राउंड गोलियां बरसा दीं। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। जिला अस्पताल में जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।