Mon. Dec 23rd, 2024

हाथरस काण्ड के चारों आरोपियों को पाॅली ग्राफिंग टेस्ट के लिये सीबीआई गांधी नगर ले गई

अलीगढ़ 22 नवम्बर। जिला कारागार में निरूद्ध हाथरस काण्ड के चारों आरोपियों को आज सीबीआई की टीम अपनी हिरासत में लेकर गांधी नगर गुजरात गई है। जहां इनका ब्रेन मैफिंग व पाॅली ग्राफिंग टेस्ट कराया जायेगा। यह जानकारी जिला कारागार के अधीक्षक आलोक सिंह ने दी है।
ज्ञातव्य है कि हाथरस के चन्दपा थाना क्षेत्र में गत 14 सितम्बर को दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट हुई थी। इसका जे0एन0 मेडिकल कालेज और दिल्ली में इलाज चला। दिल्ली में 29 सितम्बर को उसकी मौत हो गई। इसका अन्तिम संस्कार किये जाने के बाद एक अक्टूबरी से बबाल शुरू हो गया। राजनैतिक पार्टियों ने आन्दोलन भी किये। पुलिस ने इस मामले में मुकद्दमा दर्ज कर गांव के ही चार युवकों संदीप, रवि, रामू और लवकुश को जेल भेज दिया था। शासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुये एसआईटी को जांच सौंप दी। बाद में इसकी जांच सीबीआई को भी सौं दी। सीबीआई ने पीड़ित परिवार, आरोपियों और ग्रामीणों के साथ मेडिकल कालेज के डाक्टरों से पूछताछ करते हुये साक्ष्य एकत्रित किये।
सीबीआई न्यायालय में सीबीआई ने चारों आरोपियों को बे्रन मैफिंग व पाॅली ग्राफिंग टेस्ट के लिये प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन इसमें आरोपियों की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। इस पर कोर्ट ने सीबीआई को टेस्टिंग की अनुमति प्रदान कर दी। सीबीआई की टीम रविवार को जिला कारागार से कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों को उक्त टेस्टिंग कराने के लिये गांधी नगर (गुजरात) ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य ख़बरें